उमरिया नगरपालिका चुनाव में कुंठित मानसिकता चरम पर,आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन

उमरिया (संवाद)। जिला मुख्यालय की नगरपालिका परिषद के वार्ड पार्षद के चुनाव में 06 जुलाई को मतदान होना है,जिसके लिए सोमवार की शाम से चुनाव प्रचार का शोर-गुल थम गया है लेकिन कई वार्डों में प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर अपनाए जा रहे चुनावी हथकंडे प्रचार के निचले स्तर पर आ चुके हैं कुछ दिनों पूर्व वर्ग विशेष पर अक्षेपित एक पत्र उमरिया के प्रतिष्ठित नागरिकों को रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया है। वहीं वार्ड 9 में भी एक महिला प्रत्याशी को लेकर आरोपो से भरा पत्र शहर के कई वार्ड वासियों के घरों तक पंहुचाया गया है। जो एक कुंठित मानसिकता का परिचायक है। इसके अलावा जुबानी जंग में भी किसी हथियार, गोले, तोप या बम्ब से कम नही है। इसके बाद जहां चुनाव प्रचार थम गया है चुनावी शोरगुल, पोस्टर पम्पलेट वितरण करने पर रोक है। बावजूद इसके घरों में आरोप भरा पत्र भेजा जा रहा है, जो सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है।
नगर पालिका उमरिया के चुनाव में वर्चस्व की लड़ाई अपने निम्नतम स्तर पर आ चुकी है। कई मामलों में तो एक ही पार्टी के दो दावेदारों के बीच तलवार खिंची है।वहीं उमरिया नगरपालिका के चुनाव वार्ड नंबर 16 के प्रत्याशी को लेकर घटिया एवं भ्रामक सूचनाओं का पत्र प्रिंट कराकर विरोधियों के पास बंडल बनाकर भेज दिए गए हैं। जिसे आज आधी रात से लोगों के घरों तक पंहुचाने का कार्य किया जाएगा।
अपुष्ट सूत्रों की माने तो मतदाताओं को भ्रमित करने के उद्देश्य से गलत जानकारी और घटिया आक्षेप का यह पत्र बाकायदा उमरिया के ही किसी प्रिंटिंग प्रेस में छपवाया गया है जोकि जांच की विषय है।
Leave a comment