उफरी, महरोई, सहित आधा दर्जन ग्रामों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम,इधर आरवीपीएस कालेज में दिया गया प्रशिक्षण

Editor in cheif
2 Min Read
उमरिया (संवाद)। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में सेंस के कैलेण्डर अनुसार मतदताओ ंको जागरूक करने हेतु मतदाता जारूकता अभियान संचालित किया गया। इस अवसर पर म.प्र जन अभियान परिषद द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु ग्राम चौपाल एवं संपर्क हेतु दल गठन कर सार्वजनिक स्थानों भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पंचायत कार्यालय हाट बाजार एवं आंगनवाड़ी केंद्रों व ग्राम पंचायतों में 13 जून 22 से 17 जून 22 तक सतत भ्रमण कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया ।
इस दौरान मतदाताओ को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। जिसमें मुख्य रुप से उफरी, महरोई, अमडी, एवं सिलौड़ी, मझगवां 61 इत्यादि पंचायतों में प्रत्यक्ष रूप से भ्रमण कर  जिला समन्वयक  शिव शंकर शर्मा , सुनील सराठे,दीपक नामदेव, तनमय जे मिश्रा, चंद्रशेखर गुप्ता, रामप्रताप गुप्ता, एवं अन्य  सदस्य गण उपस्थित रहे। ं आगामी 20 जून 22 को मतदाता जागरूकता जन चौपाल का आयोजन जनपद स्तर पर किया जाएगा।
रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में एसपीओ को दिया गया प्रशिक्षण
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के निर्वाचन के दौरान कानून एवं व्यवस्था का प्रशिक्षण एसपीओ को रणविजय प्रताप ंिसंह महाविद्यालय उमरिया में दिया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर डा अभय पाण्डेय ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ निर्वाचन के लिए आवश्यक है कि निर्वाचन के दौरान प्रभावी कानून एवं व्यवस्था को मूर्तरूप् दिया जाए तथा नियमों व विधि को ठीक से स्थापित किया जाए। इस दौरान रूल ऑफ लॉ को स्थापित करने , जिला सुरक्षा प्लान बनाते समय ध्यान केन्द्रित करनें, कानून व्यवस्था, अस्त्रों, शस्त्रो पर प्रतिबंध तथा विस्फोटक पदार्थो की सघन जांच करनें, आसामजिक तत्वों की धर पकड़ करनें, शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, ईव्हीएम स्टंा्रग रूम हेतु सुरक्षा व्यवस्था, अभ्यर्थियो को प्रचार प्रसार हेतु दी जाने वाली विभिन्न अनुमतियों, आदर्श आचरण संहिता, मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रथम घेरा, दूसरा घेरा तथा तीसरा घेरा बनाने,  निर्वाचन की घोषणा के साथ ही विशेष अभियान चलाने आदि के ंसबंध में जानकारी प्रदाय की गई।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *