आश्रित की परवरिश नही करने पर अनुकंपा नियुक्ति समाप्त करने के कमिश्नर ने दिए निर्देश

शहडोल (संवाद) । कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में शहडोल संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोंगो की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ तहसील के ग्राम इंटोर की सुनीताबाई ने कमिश्नर को आवेदन करते हुए बताया कि मेरी कोई संतान नही है मेरे पति ग्राम पंचायत खमरौध जनपद पंचायत पुष्पराजगढ में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे जिनकी मृत्यु 19 मार्च 2015 को सेवा में रहते हुए हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पति के स्थान पर उन्होंने अपने जेठ के बेटे यादवेन्द्र सिंह को अनुकंपा नियुक्ति दिलाई थी। यादवेन्द्र सिंह ने शपथ पत्र देकर उन्हें आश्वासन दिया था कि वह सुनीताबाई एवं उसकी सास की देखभॉल करेगा किन्तु यादवेन्द्र सिंह अब कोई देखभॉल नही करता है न ही उसकी आर्थिक सहायता करता है। सुनीताबाई ने कमिश्नर से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की जिस पर कमिश्नर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर को निर्देश दिए है कि वे शिकायत की जांच करे तथा शिकायत सही पाये जाने पर पंचायत सचिव यादवेन्द्र सिंह की अनुकंपा नियुक्ति समाप्त करने की कार्यवाही करें।
जनसुनवाई में अनूपपुर जिले के जैतहरी महार्षि ऐयर सेलुशन के प्रबंधक ने कमिश्नर को आवेदन करते हुए बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज शहडोल को ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराए थें। ऑक्सीजन सिलेण्डरों के उपयोग के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधक ऑक्सीजन सिलेण्डर वापस नही कर रहा है। उन्होंने कमिश्नर से कहा कि मेडिकल कॉलेज शहडोल से ऑक्सीजन सिलेण्डर वापस दिलायें, शिकायत पर कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधक से चर्चा की तथा महार्षि ऐयर सेलुशन जैतहरी को आज की ऑक्सीजन सिलेण्डर वापस करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में शहडोल जिले के जयसिंहनगर के जनपद सदस्य श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने कमिश्नर को शिकायत करते हुए बताया कि जनपद पंचायत जयसिंहनगर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी उन्हें बैठकों की जानकारी नही देते है उनके प्रस्तावों पर कोई ध्यान नही देते है तथा उनके साथ अच्छा व्यवहार नही करते है, जनपद सदस्य की शिकायत पर कमिश्नर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को षिकायत की जांच करने के निर्देश दिए। जनुसनवाई में ब्यौहारी जनपद पंचायत के लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी ने कमिश्नर को शिकायत करते हुए बताया कि सिविल अस्पताल ब्यौहारी में रोगी कल्याण मद से भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल ब्यौहारी में सुरक्षा गार्डाें को सिर्फ 4 हजार रूपये दिये जा रहे है। उन्होंने कमिश्नर ने सिविल अस्पताल ब्यौहारी में किये जा रहे अनियमितताओं की जांच करने की मांग की। जिस पर कमिश्नर ने कलेक्टर शहडोल को शिकायत की जाचं कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में कमिश्नर ने अन्य आवेदनों पर भी सुनवाई की।
जनसुनवाई में उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, संयुक्त संचालक कृृषि श्री जेएस पेन्द्राम, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री सुखदेव मरावी, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आरएस भील, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्रीमती उषा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
Leave a comment