आशिक की बेवफाई से मिली खतरनाक सजा,प्रेमिका ने चाकू से काटकर अलग कर दिया प्रेमी का गुप्तांग

Contents
यूपी (संवाद)। आशिक को अपनी प्रेमिका से बेवफाई करने की बड़ी और खतरनाक सजा मिली है। प्रेमी अपनी प्रेमिका को छोड़कर किसी और लड़की के चक्कर में पड़ गया। जिससे नाराज होकर प्रेमिका ने उसे सबक सिखाने योजना बना ली। प्रेमिका ने अपने प्रेमी को किसी कदर बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले गई, जहां उसने चाकू से प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटकर अलग कर दिया। प्रेमी खून से लथपथ घंटों तड़पता रहा, लेकिन प्रेमिका घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी युवती लक्ष्मी के खिलाफ धारा 326 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।घटना बीते महीने जून की है, जहां उत्तरप्रदेश बुलंदशहर के जहांगीराबाद के रहने वाले युवक लवकुश को युवती लक्ष्मी से प्यार हो गया। युवती लक्ष्मी बीते 2 साल पहले यहां शादी करके आई थी। प्रेमी और प्रेमिका में प्यार इतना परवान चढ़ा कि लक्ष्मी अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमिका लवकुश के साथ भाग गई। जहां वह अपने प्रेमी के साथ कुछ महीने व्यतीत किए। बाद में वह वापस अपने पति के पास लौट आए और पति को बहला-फुसलाकर राजी कर लिया। इस बीच उसका प्रेमी लव कुश लक्ष्मी से संपर्क नहीं किया कई महीने बीतने के बाद लक्ष्मी ने जब उसका पता लगाया तब उसे पता चला कि उसका प्रेमी लव कुश किसी और लड़की से प्रेम प्रसंग सदाचार रह है। लक्ष्मी ने लव कुश को कई बार फोन लगाया लेकिन वह उससे मिलने को राजी नहीं हो रहा था।इस पूरे घटनाक्रम और प्रेमी की बेवफाई से लक्ष्मी काफी नाराज थी और उसने मन में ही प्रेमी को सबक सिखाने साजिश रच डाली। फिर एक दिन लक्ष्मी ने उसे पहला फुसलाकर मिलने के लिए राजी कर लिया और मिलने के बहाने उसे एक सुनसान जगह पर ले गई दोनों बातचीत करने लगे इस दौरान प्रेमी लव कुश ने लक्ष्मी से संबंध बनाने के लिए अपने कपड़े उतार लिए और उसे छूने लगा। देर शाम का समय था दिन ढल गया था और अंधेरा बढ़ रहा था इस दौरान लक्ष्मी ने अपने पास रखें चाकू को निकाला लव कुश के प्राइवेट पार्ट को काटकर अलग कर दिया। इसके बाद घटना को अंजाम देकर लक्ष्मी मौके से फरार हो गई वही लव कुश खून से लथपथ घंटों तड़पता रहा।घटना से गंभीर घायल युवक लव-कुश नेम अपने परिजनों को फोन करके घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल लव कुश को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। लोकेश के परिजनों ने थाना जहांगीराबाद में तहरीर दी गई लक्ष्मी नामक युवती के द्वारा युवक के साथ गंभीर घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शिकायत और युवक के बयान के आधार पर आरोपी युवती लक्ष्मी के खिलाफ धारा 326 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।Photo:lalluram
Leave a comment