आरसी स्कूल के पीछे जंगल मे लगी भीषण आग

उमरिया (संवाद)। जिला मुख्यालय के नजदीक आरसी स्कूल के बगल के जंगल मे भीषण आग लगी है। पूरा का पूरा जंगल धू धुकर जल रहा है । लेकिन अभी भी वन विभाग या दमकल की गाड़ी मौके नही पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक शहर के इतने नजदीक होने के बाद भी मौके पर आग बुझाने वन विभाग नही पहुंचा और न ही दमकल के द्वारा आग बुझाया जा रहा है।
आग इतनी भीषण है सड़क के दोनों लगी है जिससे लोंगो आवाजाही में भी दिक्कत हो रही है। आग को समय रहते अगर न बुझाया गया तो आग शहर की आबादी की तरफ भी पहुंच सकती है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग कितनी भीषण है और पूरे जंगल को अपने आगोश में ले रही है पूरे जंगल में आग की लपटें और धुआँ देखा जा सकता है।
Leave a comment