आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रबंधक शोकाज

उमरिया (संवाद)। जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आयुष्मान कार्ड बनानें मे रूचि नही लेने पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली, मानपुर , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली को शो काज नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि समीक्षा दौरान पाया गया है कि प्रतिदिन लक्षित अनुसार आयुष्मान कार्ड नही बनाए जा रहे है। जिससे यह प्रतीत होता है कि आपके द्वारा उक्त कार्य मे रूचि नही ली जा रही है, और न ही निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा है कि तीन दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
इसी तरह जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर को कॉमन सर्विस सेंटर मे पदस्थ व्ही एल ई के द्वारा बनाए गए आयुष्मान कार्ड की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत नही करने पर शो काज नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब प्रस्तुत करने ंके निर्देश दिए है।
इसी प्रकार सीएचओ आमाडोेंगरी, सीएचओ चंसुरा तथा सीएचओ बांका सहित ग्राम रोजगार सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने की कम उपलब्धि पर शो काज नोटिस जारी करते हुए तीन अंदर जवाब प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए गए है।
Leave a comment