उमरिया (संवाद)। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम सुखदास में एक महिला की आम बीनने के चक्कर मे मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इंदवार थानांतर्गत ग्राम सुखदास में आज दोपहर बाद आंधी-चलने से गांव के पूर्व सरपंच दददी सिंह की पत्नी आम के पेड़ के नीचे आम बीन रही थी तभी तेज आंधी-तूफान से पेड़ की डाली टूटी और उस महिला के ऊपर जा गिरी, जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई।बाद में गांव वालों की मदद से उस मृत महिला का शव निकाला गया है।
घटना की जानकारी के मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के लोंगो ने आगे की कार्यवाही शुरू की है।
दरअसल आम के सीजन और बारिश की शुरुआत के सीजन में अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती है। जब लोग तेज हवाएं चलने के कारण आम, जामुन आदि गिरते है और इसी चक्कर मे ग्रामीण,महिलाये बच्चे आम, जामुन आदि बीनने के चक्कर मे घटना के शिकार हो जाते है।

(मृतक के घर मे विलाप करती महिलाये)
इसके अलावा इसी मौसम में बारिश से बचने के लिए लोग पेड़ों का सहारा लेते जबकि यह खतरनाक है और दुर्घटना का कारण भी बनता है। ऐसे में लोंगो चाहिए कि इस स्थिति में जब बारिश हो रही हो और तेज हवाएं चल रही हो तो पेड़ों से दूरी बनाकर रखे, हवाएं या तूफान बन्द होने के बाद ही पेड़ो के पास जाए।
इसके अलावा सबसे प्रमुख यह कि अभी आने वाले समय में पेड़ पर बिजली, गाज आदि गिरने की भी संभावना रहती है। ऐसे में पूरी समझदारी से काम ले और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाव करे।
Photo Source: google