उमरिया (संवाद) नगरी निकाय चुनाव के मद्देनजर उमरिया नगर पालिका में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 18 जून को 24 वार्डों के लिए 64 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है।
हालांकि 20 जून को इन सभी नामांकन आवेदनों की स्कूटनी की जाएगी, इसके पश्चात 22 जून को नाम वापसी के दौरान कौन-कौन और कितने अभ्यर्थी अपना नाम वापस लेकर चुनाव मैदान से बाहर हो जाते हैं, और कितने प्रत्यासी चुनावी मैदान में बचते हैं, यह 22 जून को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन के पश्चात साफ हो पाएगा।
बहरहाल नगर पालिका उमरिया में 24 वार्डों के लिए भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय मिलाकर कुल संख्या 150 के पार बताई जा रही है। देखना होगा इतने उम्मीदवारों में कुल कितने चुनावी मैदान में बचते हैं। इसके पहले भारतीय जनता पार्टी ने 3 दिन पहले 24 वार्डों के लिए 24 उम्मीदवारों को घोषित कर चुके हैं। लेकिन इसके अलावा भी भाजपा के लोग अलग से नामांकन भर रहे हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी ने अपनी तरफ से किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। बस दावेदार 24 वार्डों के लिए अपने पसंदीदा वार्ड पर नामांकन भर रहे हैं।
आज 18 जून को अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए 64 नाम निर्देशन पत्रों में प्रमुख रूप से नए अभ्यर्थी और नए वार्डों में किन-किन अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है उसमे
वार्ड नंबर 7 से श्रीमती जानकी खट्टर/शंभूलाल खट्टर (भाजपा)
वार्ड नंबर 9 से शंभूलाल खट्टर/मानिकराम (भाजपा)
वार्ड नंबर 15 से राकेश शर्मा/सत्यपाल (भाजपा)
वार्ड नंबर 15 से अमित/मोहन सिंह (भाजपा)
वार्ड नंबर 16 से श्रीमती कुमकुम/दीपक छतवनी (भाजपा)
वार्ड 19 और से श्रीमती सुनीता/अरविंद बंसल (भाजपा)
वार्ड नंबर 20 से श्रीमती सुनीता/अरविंद बंसल (भाजपा)
अरविंद बंसल/बालकिशन (भाजपा)
वार्ड नंबर 22 से पुष्पराज सिंह/रामकुमार (कांग्रेस)
शामिल है।