शहडोल (संवाद)। किसान जी तोड़ मेहनत करने के बाद अपनी फसल की दिनरात देखरेख कर पैदावारी करता है।और फसल जब पककर, तैयार हो जाती है तब कहीं किसान को राहत मिलती है और जैसे उसकी मेहनत का फल मिलने ही वाला होता है किसी न किसी रूप में आपदा सामने आ जाती है। इस वर्ष इस सीजन में लगातार आग से गेहूं की फसल जलने के मामले ज्यादातर सामने आ रहे है। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटहरी में खेत में आग लगने से लाखो का नुकसान हो गया।
जानकारी के मुताबिक शेख दिलदार खान के खेत में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों का कहना है कि उनके खेत के ऊपर से गए इलेक्ट्रिक तार आपस में टकरा गए जिससे चिंगारी निकलने से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद नगर पालिका के दमकल को सूचना दी गई थी, लेकिन घंटों गुजर जाने के बाद भी दमकल वाहन वहां नहीं पहुंचा। वहीं दमकल कर्मियों व अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि वाहन उपलब्ध नहीं है। जिसके बाद ग्रामीणों ने आसपास के तालाब व अन्य साधनों संसाधनों से आग को बुझाया है।आग लगने के कारण लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई।