आखिर किसका है धतूरा गांव के जंगल में मिला मानव कंकाल? इलाके में फैली सनसनी

Editor in cheif
3 Min Read
Sensation has spread in the area due 
to the discovery of a human skeleton 
in the forest under Chandia police 
station of the district. There is a 
matter of discussion in dozens of 
nearby villages about whose skeleton 
it will be, as well as it is also 
being discussed that if a skeleton 
is found in the forest in this way, 
someone must have been killed or 
thrown in the forest. For the purpose 
of hiding the matter, it will be 
thrown in the forest like all the 
questions are being raised. Apart 
from this, different types of 
discussions are prevalent in the 
whole area.
उमरिया (संवाद)। जिले के चंदिया थाना अंतर्गत जंगल में एक मानव कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है। आसपास के दर्जनों गांवों में इस बात को लेकर चर्चा का विषय है कि आखिर यह कंकाल किसका होगा, साथ ही इस विषय पर भी चर्चा हो रही है कि इस तरह जंगल में कंकाल मिलने से कहीं कोई हत्या करके तो नहीं जंगल में फेंक दिया होगा या मामले को छिपाने के उद्देश्य से जंगल मे फेंक होगा जैसे तमाम सवाल खड़े हो रहे है। इसके अलावा भी तरह-तरह की चर्चाएं पूरे क्षेत्र में व्याप्त है।
घटना के संबंध में जानकारी के मुताबिक चंदिया थाना अंतर्गत धतूरा गांव के समीप मझगवां के जंगल में एक मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैली हुई है। रविवार की शाम वन अमला जंगल में गस्ती कर रहा था। इसी दौरान जंगल के आरएफ क्रमांक 11 मैत्रीहार डोंगरा के मझगवां बीट में कंकाल पर नजर पड़ी, जिसके बाद वन अमले के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। तब जाकर चंदिया पुलिस सक्रिय हुई।
थाने के टीआई राघवेंद्र तिवारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जंगल में कंकाल काफी क्षत-विक्षत स्थिति में था  सिर में लंबे बाल, हाथ में चूड़ी गर्दन के नीचे का हिस्सा बुरी तरह डीकंपोज हो गया था। शव की स्थिति देखकर किसी महिला के रूप में इसकी पहचान की गई है।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया महिला की मृत्यु काफी पहले होने की संभावना जताई गई है। पुलिस द्वारा पूरे इलाके की सगन सर्चिंग की जा रही है। इस दौरान मृत्यु के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस का मानना है कि आसपास के ग्रामीणों से पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं जिसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि महिला कौन है, किस गांव की है और इसके पीछे की क्या वजह है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *