आखिरकार 2 श्रमिक हारे जिंदगी की जंग , 28 घंटे चला रेस्क्यू, स्लीमनाबाद टनल हादसा

Editor in cheif
2 Min Read

कटनी (संवाद)। आखिरकार 2 श्रमिक जिंदगी की जंग मौत के आगे हार गए ऐसी दुखद खबर मिल रही है।  स्लीमनाबाद टनल हादसे में 7 श्रमिको को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया था और वे  जिंदगी की जंग जीत गए लेकिन लाख कोशिशों के बाद 2 जिंदगी एक सुपरवाइजर तथा एक श्रमिक अब इस दुनिया मे नहीं हैं। टनल में 28 घण्टे से जिन दो लोगों को निकालने के प्रयास चल रहे थे उसे झटका लगा है।

इस मामले में कल पूरी रात से आज दिनभर घटना स्थल में रेस्क्यू पर नजर रख हर मुमकिन प्रयास करने वाले क्षेत्रीय विधायक प्रणय पांडे ने भी बताया कि जिस स्थिति में इन दोनों श्रमिको को देखा जा रहा था तभी लग रहा था कि वह शायद न बच सके।

मौके पर मौजूद कलेक्टर प्रियांक मिश्रा ने भी दोपहर में  बता दिया था कि 7 मजदूरों को निकालने के बाद टनल से अब किसी प्रकार की हलचल या कालिंग नही हो रही है और दोनों श्रमिकों के शरीर मे दोपहर से ही कोई हलचल नहीं थी लिहाजा लग रहा है कि दोनों सम्भवतः जिंदगी की जंग हार चुके हैं हालांकि प्रशासन अंतिम समय पूरी कोशिश करता रहा कि किसी कदर उन 2 श्रमिको को भी बचा लिया जाय।

रेस्क्यू के दौरान पूरे समय कलेक्टर प्रियांक मिश्रा,एसपी सुनील जैन के अलावा पुलिस प्रशासन,जिला प्रशासन के लोग घटना स्थल पर पूरे समय मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *