उमरिया (संवाद)। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत भरेवा के पास पुलिस ने अवैध गांजा बेचते एक व्यक्ति को पकड़ा है। जिसके बाद गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ की है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इंदवार थाने के ग्राम भरेवा में एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गया व्यक्ति के पास अवैध गांजा बरामद हुआ है और वह गांजा बेचने के फिराक में था। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके में पहुंची और गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम डोंगरी टोला निवासी विजय पिता जमुना प्रसाद द्विवेदी उम्र 52 वर्ष को गाँजे की बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा है,बताया जाता है कि आरोपी भरेवा गेट के पास गाँजे की खेप लेकर विक्रय करने की गरज से मौजूद था,इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेड मारी है।बताया जाता है कि आरोपी के पास से करींब 300 ग्राम गाँजे की जप्ती हुई है,जो तकरीबन 4 हजार कीमत की बताई जा रही है।पुलिस की माने तो शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे हुई इस कार्यवाही में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रम 215/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
इधर जिला मुख्यालय के नजदीक बरबसपुर के पास बीते शुक्रवार की शाम राज्यमार्ग में दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में 2 महिलाओं सहित 4 लोंगो के घायल होने की खबर है। जिसमे 2 मोटरसाइकिल आपस भीड़ गई औऱ दोनों बाइक में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस संबंध में जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दीपू पिता तीरथ यादव उम्र 18 वर्ष अपनी माँ दुअसिया बाई पति तीरथ यादव उम्र 32 एवम मौसी शकुंतला पति रामचरण यादव उम्र 35 वर्ष को अपने बाइक से ग्रह ग्राम गणपुरी से ग्राम अचला किसी वैवाहिक कार्यक्रम में लेकर जा रहा था,बताया जाता है कि दूसरी ओर से यानी विपरीत दिशा से कंप्यूटर कालेज में अध्ययनरत मनोज पिता दुखिलाल बैगा उम्र 19 वर्ष अपने साथी के साथ उमरिया से ग्रह ग्राम खैरा (चापर) जा रहा था,ग्राम बरबसपुर के पास किन्ही कारणों से बाइक अनियंत्रित हुई और सीधे आमने-सामने भीड़ गई, इस घटना में एक ही परिवार के माँ-बेटे सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल है,वही दूसरी बाइक पर सवार मनोज बैगा भी घायल बताया जा रहा है,घटना के बाद सभी घायलों को दो 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है,फिलहाल सभी घायल इलाजरत है।
वहीं शनिवार को लगभग 12 बजे दोपहर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम खैरा के पास बाइक और बोलेरो की भिड़ंत में बाइक सवार ग्राम चिल्हारी निवासी शिवकुमार कोल एवम मोतीलाल कोल गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे है।बताया जाता है कि इस घटना में हादसे को बचाने में बोलेरो वाहन जमकर क्षतिग्रस्त हुई है,वही बाइक के भी क्षतिग्रस्त की खबर है।बताया जाता है कि बोलेरो वाहन सतना से बांधवगढ़ आ रही थी,मार्ग भटकने की वजह से परासी मोड़ से उमरिया की तरफ आ गई इसी बीच ग्राम खैरा के पास अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुई है।घटना के बाद घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ फिलहाल दोनो घायल उपचारार्थ है।