अवैध गांजा का परिवहन करते बाबा के भेष में आरोपी गिरफ्तार,कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

Editor in cheif
2 Min Read
उमरिया (संवाद)। जिले में बाबा के भेष में एक बाबा को अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुए कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है।
कोतवाली टीआई सुंदरेश सिंह मराबी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा के द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारी को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 28 मार्च को मुखबिर की सूचना पर कि दो व्यक्ति एक मोटर सायकल में चंदिया तरफ से ईदगाह के बगल के रास्ते से सगरा मंदिर के पास होकर उमरिया तरफ गांजा को थैला मे रखकर बिक्री करने आ रहे है । उन व्यक्तियों मे एक बड़ी बड़ी दाढ़ी मूछ रखे व बड़े बड़े बाल रखे बाबा का रूप बनाये है । सूचना प्राप्त होने पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके से रेड कार्यवाही कर 02 आरोपियो के कब्जे से 02 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, एक मोटर साइकल,एक मोबाइल फोन कुल मसरूका कीमती 1,01000/- रु. जप्त कर आरोपी दीपक दुबे उर्फ रामचरण दास निवासी पुराना पडाव उमरिया को गिरफ्तार कर एवं विधि विरुद्ध बालक को अभिरक्षा में लिया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह मेरावी थाना प्रभारी कोतवाली, उनि. बृजकिशोर गर्ग, सउनि. सत्यदेव यादव, प्र.आर. दिलीप गुप्ता,विनोद प्रजापति, रामगोपाल सिंह, ताराचंद बघेल, आर. प्रवेश कुमार, आर.राजकुमार गुर्दे, आर.नीलेश सिंह, आर.भगत सिंह, आर. अरविंद सेन, राहुल गुर्जर तथा  चौकी घुनघुटी के सउनि. एन.एन प्रजापति, प्र.आर. शीतल तिवारी, आर. शेख याशिर, आर.रामप्रसाद तथा साइबर सेल के राजेश सोंधिया, संदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा है ।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *