शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे एवं सट्टा/जुआ के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत दिनांक 05-02-2022 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उसलापुर अमलाई में एक व्यक्ति कागज पर अंक लिखकर रुपए- पैसों से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा पर्ची काट रहा है ! जिस पर अमलाई पुलिस द्वारा उक्त स्थान में दबिश देकर आरोपी अशोक कुमार पिता महेश कुमार निवासी उसलापुर के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 4150 रुपए जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई L उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी अमलाई मोहम्मद समीर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक दीपक तिवारी की सराहनीय भूमिका रही !
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारे
किसान भाई ही मध्यप्रदेश की
अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।
किसानों का हित हमारे लिए
सर्वोपरि है। सरकार का हर
निर्णय किसानों के कल्याण को
ध्यान में रखकर ल - 18/10/2025