उमरिया (संवाद)। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत राज्य संस्थाओं के निर्वाचन में लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निग आफीसरों द्वारा पूरी कर ली गई है। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 7 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए जिसमें वार्ड क्रमांक 2 से प्रीति पति मौजीलाल, वार्ड क्रमांक 3 से रूकमणि बाई पटेल पति बैजनाथ पटेल, वार्ड क्रमंाक 5 से मुकेश पिता सुरेंद्र मिश्रा, दिवाकर सिंह, वार्ड क्रमंाक 6 से आरती सिंह टेकाम , वार्ड क्रमांक 7 से लालभान सिंह राठौर तथा वार्ड क्रमांक 10 से जानकी प्रसाद बैगा शामिल है। कलेक्टर एवं रिटर्निग आफीसर जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।
इधर राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक आर आर वामनकर ने कलेक्टर न्यायालय उमरिया में जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र वापसी कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सहायक रिटर्निंग आफीसर दिव्या गुप्ता, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, लायजनिंग आफीसर सुनेन्द सदाफल उपस्थित रहे।

निर्वाचन प्रेक्षक ने एस डी एम कार्यालय बांधवगढ में जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच तथा पंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र वापसी कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर रिटर्निंग आफीसर नेहा सोनी, सहायक रिटर्निंग आफीसर बंृदेश पाण्डेय उपस्थित रहे। निर्वाचन प्रेक्षक ने अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों के तैयारियों की समीक्षा की।
इसी तरह प्रेक्षक आर आर वामनकर ने जनपद सदस्य करकेली, पाली एवं पंच सरपंच करकेली एवं पाली का निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिए । साथ ही पाली में स्ट्रांग रूम एवं सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया।