अब तक जिला पंचायत सदस्य के 15 नाम निर्देशन पत्र दाखिल,अंतिम तिथि के नजदीक आते अभ्यर्थियों की लग रही भीड़

Editor in cheif
5 Min Read
उमरिया (संवाद)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर जहां चुनावी प्रक्रिया जारी है। वहीं जैसे जैसे नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि नजदीक आते जा रही है। वैसे वैसे चुनाव में शामिल अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की संख्या बढ़ने लगी है।
प्रारंभ में 2 दिनों तक एक भी नाम निर्देशन पत्र जमा नही हो सका वही तीसरे दिन 1, चौथे दिन 3 और पांचवे दिन यानी 3 जून को विभिन्न जिला पंचायत के वार्डों के लिए 11 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों के द्वारा दाखिल किया है। इस प्रकार अभी तक कुल 15 नाम निर्देशन पत्र सक्षम अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल किए जा चुके है।
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने में निर्वाचन क्षेत्र जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से सुशांत कुमार पिता प्रभु नारायण ग्राम चंदवार पोस्ट चंसुरा तहसील मानपुर। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से सावित्री पति मौजीलाल ग्राम महरोई पोस्ट चिल्हारी तहसील मानपुर, प्रीति चौधरी पति ओम प्रकाश चौधरी ग्राम महरोई पोस्ट चिल्हारी तहसील मानपुर , तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक  6 से बाला प्रसाद टेकाम पिता गोपाल ग्राम मगरधरा पोस्टमजमानी कला तहसील बांधवगढ़ शामिल है। वहीं 1 से अमरू कोल पिता लालमन कोल ग्राम पोस्ट पड़खुरी थाना इंदवार, अंजू पति जितेंद्र ग्राम पोस्ट चिल्हारी थाना इंदवार, अरूण कुमार पिता वासुदेव ग्राम पोस्ट इंदवार , राम करण कोल पिता राम कृपाल कोल ग्राम बेल्दी पोस्ट पड़वार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 से लक्ष्मी पति तुलसीदास ग्राम बल्हौड़ , राधा बाई पति राम किशोर चतुर्वेदी ग्राम छपरौड़ पोस्ट नौगवां, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से वासुदेव सिंह पिता मनोहर ग्राम बेलसरा पोस्ट रहठा , निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 से मनीष सिंह पिता रविहरेंद्र सिंह ग्राम कोड़ार पोस्ट सरसवाही , ओमकार सिंह पिता धनंजय सिंह पोस्ट मुकाम करकेली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 से बुल्ली बाई पति प्रेमलाल कोल परागू कोल अमरहा टोला कनेरी तथा दुर्गावती सिंह पिता वासुदेव सिंह ग्राम बेलसरा पोस्ट रहठा शामिल है।
जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 से अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे अभ्यर्थी बाला सिंह टेकाम ने कहा कि क्षेत्र में समग्र विकास के लिए और इस क्षेत्र से पिछड़ापन दूर करने के लिए मैंने संकल्प लेकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। इसके पहले मैंने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया है। यहां के लोगों से मुलाकात और चर्चा करके ही चुनाव मैदान में उतरा हूं।
उन्होंने कहा कि इसके पहले वे शासकीय नौकरी में शिक्षक पद पर पदस्थ थे। लेकिन उस दौरान भी क्षेत्र की दशा देखकर उनके मन में छटपटाहट होती थी। लेकिन अब वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जिसके बाद वे इस क्षेत्र से चुनाव लड़कर क्षेत्र का समग्र विकास और समाज सेवा का संकल्प लिया है।
———————————————————————————
बीडीसी मेम्बर के लिए 14 नाम निर्देषन पत्र दाखिल
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पंचायती राज्य संस्थाओं के लिए विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही सक्षम अधिकारियों रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर व्दारा नाम निर्देशन पत्र लेना प्रारंभ कर दिया गया है। चौथे दिन जनपद पंचायत सदस्य के लिए 14 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए जिसमें करकेली जनपद से एक महिला एवं एक पुरूष, मानपुर जनपद से 8 पुरूष एवं 3 महिला तथा पाली जनपद से 1 पुरूष एवं एक महिला ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
सरपंच के लिए 88 तथा पंच के लिए 71 नाम निर्देशन पत्र दाखिल
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पंचायती राज्य संस्थाओं के लिए विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही सक्षम अधिकारियों रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर व्दारा नाम निर्देशन पत्र लेना प्रारंभ कर दिया गया है। चौथे दिन सरपंच पद 88 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है जिसमें करकेली जनपद से 16 पुरूष , 13 महिला,  मानपुर जनपद से 35 पुरूष, 22 महिला तथा पाली जनपद से 1 पुरूष तथा 1 महिला ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। इसी तरह पंच पद हेतु 71 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए है जिसमे करकेली से 9 पुरूष, 3 महिला, मानपुर जनपद से 25 पुरूष, 28 महिला तथा पाली जनपद से 3 पुरूष 3 महिलाओ ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *