– जिला पंचायत में नवनिर्वाचित अध्य्क्ष अनुजा पटेल,जनपद करकेली में प्रियंका सिंह तो नगरपालिका में रश्मि सिंह करेंगी ध्वजारोहण
अनूपपुर में प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह, शहडोल में मंत्री रामखेलावन तो उमरिया में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण
शहडोल (संवाद) 15 अगस्त को 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनूपपुर जिले का मुख्य समारोह उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में जिले के प्रभारी मंत्री एवं जनजातीय कार्य विभाग मंत्री सुश्री मीना सिंह राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी। तत्पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर अन्य कार्यक्रम किये जायेंगे।
इसी तरह शहडोल जिला मुख्यालय में मुख्य सामारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री राम खेलावन पटेल रहेंगे और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण करेंगे। वही उमरिया जिले का मुख्य समारोह स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
इसके अलावा जिला पंचायत के कार्यालय में जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती अनुजा पटेल के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया जाएगा। वही जनपद पंचायत करकेली में श्रीमती प्रियंका सिंह के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया जाएगा।
इनके अलावा नगरपालिका परिषद उमरिया में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह के द्वारा ध्वजारोहण कर संदेश का वाचन करेंगी। इस गरिमामयी कार्यक्रम में समस्त सदस्य, पार्षदगण,गणमान्य नागरिक और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह एसपी ऑफिस में, एडीएम अशोक ओहरी कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया जाएगा।