उमरिया (संवाद)। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के 18 जून शनिवार को अंतिम दिन नगरपालिका उमरिया में पार्षद पद के लिए 64 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है। इस प्रकार अभी तक नगर पालिका उमरिया में कुल 151 नामांकन दाखिल हुए है।
हालांकि नगरपालिका के 24 वार्डों में कई वार्डों में अभ्यर्थियों के डबल-डबल आवेदन जमा किये गए इसके अलावा नाम निर्देशन पत्र की वापसी के दिन कई अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन पत्र वापस भी लिए जाएंगे।
दिनांक 22 जून को नाम निर्देशन पत्र वापसी के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि नगरपालिका चुनाव में कितने उम्मीदवार शेष है जो चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे।
आज 18 जून को अंतिम दिन 64 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है।
देखिये आज की पूरी सूची








