हॉस्पिटल को 2 एंबुलेंस की सौगात, MLA राकेश गिरी ने दिखाई हरी झंडी, इधर वाहनों की मजिस्ट्रेट चेकिंग से लोगों में मचा हड़कंप

0
175
प्रतीक रामचंद्रानी,टीकमगढ़ (संवाद)। 
जिले के एकमात्र जिला चिकित्सालय में आज शनिवार को 2 एंबुलेंस की सौगात मिली है। जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक राकेश गिरी ने जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना कर जन सेवा में समर्पित किया है।
दरअसल  जिला चिकित्सालय को मिली दो एंबुलेंस में से एक एंबुलेंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम है।वहीं दूसरी एम्बुलेंस मे एडवांस लाइफ सपोर्ट है। इस तरह जिले में कुल मिलाकर 43 एम्बुलेंस हो गई है। जिसमें 22 जननी एक्सप्रेस और  शेष गाड़ियां एडवांस सपोर्ट एवं लाइफ सपोर्ट बेसिक लाइफ सपोर्ट की है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राकेश गिरी ने बताया कि उनके द्वारा लगातार प्रयास करके टीकमगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर आज दो एंबुलेंस जनता को समर्पित किया गया है जिससे जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं और भी बेहतर होगी।

इधर वाहनों की मजिस्ट्रेट चेकिंग से आने जाने वालों में मचा हड़कंप  

जिले में यातायात के नियमों को दरकिनार करने वाले मनमौजी चालकों पर कार्रवाई की गई है । जिससे सागर वायपास मार्ग पर आने जानें वालों में हड़कंप मचा रहा । इस दौरान नगर निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पवांर और पुलिस टीम पूरी मुस्तैदी से लगी रही। यहां लगाई  गई मजिस्ट्रेट चैकिंग के दौरान  दो पहिया, चार पहिया ओर बड़े वाहनों पर कार्यवाही की गई है। जिसमेंं बगैर दस्तावेजो और यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले चालको सहित 30 वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गई है। 
इस कार्यवाही में सीजेएम सपना पोर्ते, मजिस्ट्रेट चेतना रूसिया, मजिस्ट्रेट अमित निगम एवं न्यायालय का स्टाफ मौजूद रहा। इसके अलावा डीएसपी प्रिया सिंधी, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह पंवार सहित पुलिस बल और यातायात पुलिस का स्टाफ शामिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here