हाथी के हमले में हुई मौत और फायरिंग में दो युवकों को गोली लगने का मामला, मंत्री अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल,CM डॉ मोहन ने 10 लाख मुआवजे का किया ऐलान

0
747
Anuppur: (संवाद)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र गोबरी मैं जंगली हाथी के कुचलना से एक किसान की मौत हो गई इस दौरान ग्रामीणो के आक्रोशित होने सहित वन हमले और पुलिस टीम पर पत्थरों की जाने के बाद जवाबी कार्यवाही में फायरिंग होने के कारण दो ग्रामीण युवकों को गोली लगने से वह घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया है घटना की जानकारी के बाद मंत्री दिलीप जायसवाल अस्पताल पहुंचकर दोनों के स्वास्थ्य का हाल जाना है।

हाथी के हमले में हुई मौत और फायरिंग में दो युवकों को गोली लगने का मामला, मंत्री अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल,CM डॉ मोहन ने 10 लाख मुआवजे का किया ऐलान

अनूपपुर जिले के अंतर्गत वन परिक्षेत्र गोबरी के आसपास इलाके में एक नर दंतैल हाथी काफी समय से विचरण कर रहा है। इसके पहले यह दो हाथियों का जोड़ा रहा है लेकिन एक हाथी की मौत हो जाने के बाद वह अकेला रह गया है जंगली हाथी के द्वारा जहां आसपास के इलाकों में फसलों को बर्बाद किया जाता रहा है वही ग्रामीणों के कच्चे मकानों को भी धराशाई किया है।

हाथी के हमले में हुई मौत और फायरिंग में दो युवकों को गोली लगने का मामला, मंत्री अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल,CM डॉ मोहन ने 10 लाख मुआवजे का किया ऐलान

गुरुवार की देर शाम जब जंगली हाथी एक खेत में घुसकर फसल को चौपट कर रहा था तब वह मौजूद किस ने उसे भगाने का प्रयास किया लेकिन हाथी गुस्से में आ गया और वह किसान ज्ञानचंद के ऊपर हमला कर दिया हाथी ने किस ज्ञानचंद को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इसी मामले में किसान ज्ञानचंद की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम और पुलिस टीम के ऊपर ग्रामीण पर प्रभाव शुरू कर दिया जवाबी कार्यवाही में पुलिस या बाल विभाग की टीम ने बंदूक से फायरिंग की जिसके कारण दो ग्रामीणों को गोली लगी और वह घायल हो गए।

हाथी के हमले में हुई मौत और फायरिंग में दो युवकों को गोली लगने का मामला, मंत्री अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल,CM डॉ मोहन ने 10 लाख मुआवजे का किया ऐलान

बताया गया कि पुलिस की फायरिंग से ग्रामीण केशव और राम प्रसाद घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार कर दोनों को शहडोल के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों के पथराव के चलते कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुई है जैतहरी थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल को भी चोटे आई हैं। पुलिस फायरिंग से गंभीर रूप से घायल दोनों ग्रामीण युवकों का हाल जानने मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री और कोतमा से विधायक दिलीप जायसवाल मेडिकल कॉलेज शहडोल पहुंचे हुए थे।

हाथी के हमले में हुई मौत और फायरिंग में दो युवकों को गोली लगने का मामला, मंत्री अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल,CM डॉ मोहन ने 10 लाख मुआवजे का किया ऐलान

MP:सोने और हीरे की तरह लहसुन की तकवारी में लगे बंदूकधारी,खेतो में सीसीटीवी कैमरे भी लगे

*पंचायती संवाद*

राज्य मंत्री दिलीप सिंह जायसवाल ने दोनों युवकों का हाल-चाल जाना है और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और प्रशासन को हर संभव मदद और अच्छे से अच्छा इलाज करने के निर्देश दिए हैं राज्य मंत्री जायसवाल ने घटना में हुई फायरिंग के लिए भी जांच के निर्देश दिए हैं। जंगली हाथी से हो रहे जान माल के नुकसान को लेकर भी राज्य मंत्री चिंता जताई है उन्होंने वन विभाग को खूंखार जंगली हाथी को रेस्क्यू कर वहां से हटाने के भी निर्देश दिए हैं। हालांकि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम अनूपपुर के जैतहरी के लिए रवाना हो चुकी है जो बहुत जल्द हाथी का रिस्क कर उसे अन्यत्र शिफ्ट करने का प्रयास करेगी।

हाथी के हमले में हुई मौत और फायरिंग में दो युवकों को गोली लगने का मामला, मंत्री अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल,CM डॉ मोहन ने 10 लाख मुआवजे का किया ऐलान

इधर घटना की जानकारी का संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जंगली हाथी के हमले से मौत हुई किसान ज्ञानचंद के परिजनों को 10 लख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है इसके अलावा फायरिंग के दौरान घायल दो युवकों के इलाज के लिए प्रशासन और डॉक्टर को निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने ट्विटर हैंडल X पर लिखा कि वह मृतक के परिजनों के साथ इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने इस पूरी घटना पर दुख व्यक्त किया है।

हाथी के हमले में हुई मौत और फायरिंग में दो युवकों को गोली लगने का मामला, मंत्री अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल,CM डॉ मोहन ने 10 लाख मुआवजे का किया ऐलान

बड़ी खबर: जंगली हाथी ने तीन लोगों को कुचला, 1 की मौके पर मौत,2 लोग लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग, ग्रामीणों के विरोध के दौरान हुई फायरिंग दो लोग घायल.?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here