हमलावर T-63 मेल टाईगर भेजा गया मुकुंदपुर जू,पैर में चोट के इलाज के कारण भेजा गया जू,रहवासी इलाके में लगातार मचाया था आतंक

0
523
बांधवगढ़ (संवाद)। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर वन परिक्षेत्र अंतर्गत टाइगर टी-63 को रेस्क्यू कर टाइगर सफारी मुकुंदपुर जू भेजा गया है। यह मेल टाइगर लगातार रहवासी इलाकों के आसपास डेरा जमाए हुए था। इस दौरान ग्रामीण और उनके पालतू मवेशियों के ऊपर लगातार हमला कर रहा था। दो दिनों से बांधवगढ़  का वन अमला बाघ का रेस्क्यू करने निगरानी कर रहा था, इसके बाद बाघ का सफल रेस्क्यू कर उसे जू भेजा गया है।

हमलावर T-63 मेल टाईगर भेजा गया मुकुंदपुर जू,पैर में चोट के इलाज के कारण भेजा गया जू,रहवासी इलाके में लगातार मचाया था आतंक

दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र अंतर्गत रोहनिया गांव के पास मेल टाइगर टी 63 लगातार डेरा जमाए हुए था दो दिन पहले बाघ ने मवेशी चला रहे एक चरवाहे के ऊपर हमला कर घायल कर दिया। इसके अलावा ग्रामीणों के पालतू मवेशी को भी लगातार निशाना बना रहा था। जानकारी के बाद वन विभाग बाघ की निगरानी में हाथी दल और कुछ वन हमले को तैनात किया था। इस दौरान वन अमले को जानकारी मिली कि मेल टाइगर टी 63 लंगड़ा कर चल रहा है, यानी उसके पैर में चोट रही होगी या वह बीमार होगा।

हमलावर T-63 मेल टाईगर भेजा गया मुकुंदपुर जू,पैर में चोट के इलाज के कारण भेजा गया जू,रहवासी इलाके में लगातार मचाया था आतंक

जानकारी के बाद बांधवगढ़ प्रबंधन के द्वारा बीमार टाइगर टी 63 का रेस्क्यू कर इलाज के लिए टाइगर सफारी मुकुंदपुर जू भेजने का फैसला लिया। इसके बाद प्रबंधन  T-63 बाघ का रेस्क्यू करने में सफल हो गया। रेस्क्यू के बाद बाघ को रीवा के पास स्थित मुकुंदपुर टाइगर सफारी भेज दिया गया है जहां उसके पैर और बीमारी का इलाज किया जाएगा। यह जानकारी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के गिफ्ट डायरेक्टर पी के वर्मा के द्वारा दी गई है।

हमलावर T-63 मेल टाईगर भेजा गया मुकुंदपुर जू,पैर में चोट के इलाज के कारण भेजा गया जू,रहवासी इलाके में लगातार मचाया था आतंक

Jabalpur: SDM कार्यालय में मची अपरा तफरी,2 बाबूओ को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते दबोचा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here