Umaria News:स्व समूह की महिलाएं ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर रच रही नए कीर्तिमान

0
441
उमरिया (संवाद)। ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर महिलाएं नए कीर्तिमान रच रही है । समूह से जुड़कर महिलाएं विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर परिवार की आजीविका संचालन में भी सहायक बन रही है।

स्व समूह की महिलाएं ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर रच रही नए कीर्तिमान

जिला मुख्यालय के ग्राम भरौला निवासी सुधा मिश्रा पति जमुना प्रसाद ने बताया कि वे समूह की सचिव हैं। उनके समूह का गठन 2019 में हुआ था। समूह में 13 सदस्य है,जो सिलाई, किराना की दुकान, मनिहारी की दुकान संचालित कर रही है। उन्होंने बताया कि वे बैंक सखी का कार्य करती है। इसके साथ ही सिलाई, सी एस सी आर सी का कार्य, मुद्रा लोन , सी सी एल सहित बैंक से संबंधित समस्त कार्यो को कराने में आम जनों को सहयोग प्रदान करती है ।

स्व समूह की महिलाएं ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर रच रही नए कीर्तिमान

उन्होंने बताया कि समूह से ऋण लेकर प्रारंभ किये गए कार्य से उनकी दिशा एवं दशा दोनों बदल गई है। जीवन मे नया परिवर्तन आया है। सुधा मिश्रा में माह में 8 हजार रुपये तक कि आय अर्जित कर रही है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जी, जिला प्रशासन एवं ग्रामीण आजीविका मिशन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
प्रस्तुत कर्ता गजेंद्र द्विवेदी,पीआरओ जनसंपर्क।

स्व समूह की महिलाएं ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर रच रही नए कीर्तिमान

Shahdol: विधायक की मांग सीएम डॉ मोहन ने की पूरी, बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here