श्रीहनुमान जंयती के उपलक्ष्य पर युवा टीम ने छोटे बच्चों और दिव्यांगों को बांटे फल और मिठाई

0
193
उमरिया (संवाद)। जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा भगवान हनुमान जयंती के उपलक्ष पर बस्तियों में पहुंचकर नन्हे नन्हे बच्चों को केला, बिस्किट मिष्ठान,मिठाई वितरण की गई एवं चिन्हित दिव्यांगों को सूखा राशन चावल, दाल, साबुन, नमक, तेल ,हल्दी  सहित आदि  प्रदान किया गया।
पाली थाना से प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि युवा टीम उमरिया की यह अनोखी पहल है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं की टोली ने चिन्हित नन्हे नन्हे बच्चों को हनुमान जयंती के उपलक्ष पर खुशियां दी जोकि सराहनीय पहल है और इन युवाओं का सहयोग सभी को करना चाहिए। इससे युवाओं की टोली डबल ऊर्जा व जज्बे के साथ कार्य करेंगी।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहां की छोटा सा प्रयास हमारा खुशियों से खिल उठे जहान सारा इसी उद्देश्य के साथ आज हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर बस्तियों में पहुंचकर पाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे व आरक्षक दिलीप सिंह राठौर के सहयोग से हनुमान जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर पूजा पाठ कर नन्हे नन्हे 60 बच्चों को फल मिष्ठान बिस्किट प्रदान किया गया एवं साथ ही साथ चिन्हित दिव्यांगों को सूखा राशन प्रदान किया गया। फल बिस्किट आदि पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे । इस कार्य की युवा टीम उमरिया की जिले वासी सराहना कर रहे है। इस दौरान प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे,युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह, पारस सिंह परिहार, खुशनुमा बानो, माया सिंह शिखा बर्मन ,सिमरन सिंह चांदनी सिंह , एवं सभी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here