लोकायुक्त ने पुलिस ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार,फरियादी को झूठे केश में फंसाने मांगी थी रिश्वत

0
506
शहडोल (संवाद)। जिले के जैतपुर थाना में पदस्थ एक सहायक उप निरीक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम रीवा ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।एएसआई के द्वारा आवेदक से झूठे केश में फंसा देने धमकी दी जा रही थी।और रिश्वत की मांग की जा रही थी इसी मामले की शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त रीवा से कर दी।जिसके बाद धर पकड़ की कार्यवाही की गई है।
नाम आवेदक  श्री शिवम कुमार साहू पिता मुन्नालाल साहू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट कदोड़ी  थाना जैतपुर जिला शहडोल मध्य प्रदेश,
आरोपी- विजय बुंदेला सहायक उपनिरीक्षक थाना जैतपुर जिला शहडोल मध्य प्रदेश ,
ट्रेप रिश्वत राशि -10,000 रुपए
घटना स्थल- शिकायतकर्ता के घर के पास ग्राम कदौड़ी थाना जैतपुर जिला शहडोल मध्य प्रदेश।
कार्यवाही  का विवरण- शिकायतकर्ता ने  शिकायत की थी कि थाना जैतपुर जिला शहडोल का  उप निरीक्षक विजय बुंदेला डरा धमका कर रिश्वत की मांग कर रहा है वह धमकी दे रहा है कि ₹10000 दे दो नहीं तो तुम पर हेमलता बैगा की रिपोर्ट पर महिला से छेड़छाड़ का केश बना दूंगा इस बात का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया तो यह बात सत्यापित हुई की वास्तविकता में आरोपी विजय बुंदेला द्वारा रिश्वत मांगी गई, जिस पर से आज ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई थी।
आज दिनांक 30 अक्टूबर को आरोपी विजय बुंदेला सहायक उप निरीक्षक को शिकायतकर्ता श्री शिवम कुमार साहू से 10,000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया। ट्रेपकर्ता अधिकारी प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, ट्रेप दल के सदस्य राजेश खेड़े उप पुलिस अधीक्षक,  प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक,  सहित 15 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here