लाड़ली बहना के आवेदन फार्म भरना बना जन अभियान,उमरिया में 50 प्रतिशत से ज्यादा भरे गए आवेदन

0
289
उमरिया (संवाद)। जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना दिनों दिन लोक्रप्रियता हासिल कर रही है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी के निर्देशन मे जिले की समस्त 236 ग्राम पंचायतों तथा पांच नगरीय निकायों के 75 वार्डो मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म भराए जा रहे है, इसके साथ ही ई केवायसी, आधार कार्ड बनाने , हितग्राहियों के बैंक में खाता खुलवाने तथा बैंक खातों को आधार से लिंक करने का कार्य भी किया जा रहा है। यह अभियान  अब जन अभियान का स्वरूप लेता जा रहा है। जिले मे लक्ष्य का 50 प्रतिशत महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र भरे जा चुके है।
जिले मे 5 अप्रैल की सायं 5 बजे तक 55209 आवेदन फार्म भरे गये है जिसमें जनपद पंचायत करकेली में 20820, जनपद पंचायत मानपुर में 16776, जनपद पंचायत पाली में 6608, नगर पालिका परिषद पाली में 2048, नगर पालिका परिषद उमरिया में 3203, नगर परिषद चंदिया में 1871, नगर परिषद मानपुर में 2101 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में 1782 आवेदन पत्र भरे जा चुके है।  इसी तरह 5 अप्रैल को सायं 5 बजे तक 4167 आवेदन पत्र भरे गये जिसमे  जनपद पंचायत करकेली में 1495 , जनपद पंचायत मानपुर में 1539, जनपद पंचायत पाली में 581, नगर पालिका परिषद पाली में 121, नगर पालिका परिषद उमरिया में 135, नगर परिषद चंदिया में 91, नगर परिषद मानपुर में 116 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में 89 आवेदन पत्र भरे गये।

Photo: tractor junction

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here