रेल ट्रैक पर मृत अवस्था मे मिला हिरण,शरीर मे कई जगह चोट के निशान

0
370
उमरिया (संवाद)। जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र के जंगल के बीच से गुजरी रेल्वे लाइन में एक जंगली हिरण की रेल ट्रैक पर मौत होने जानकारी मिली है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर घुनघुटी वन परिक्षेत्र अमला पहुंचा है और आवश्यक कार्यवाही कर वन्य प्राणी हिरण के शव को कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि हिरण के शरीर का पिछला हिस्सा समेत शरीर मे क़ई जगह काफी जख्म है।घुनघुटी रेलवे स्टेशन से पश्चिम की ओर लगभग 2 किमी आगे झिरिया नाला के ऊपर रेल ट्रैक पर मिले मृत हिरण के शव देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आसपास के गाँव, रहवासी क्षेत्र में आये हिरण को कुत्तों  ने हमला कर उसे घायल कर दिया जिसके बाद भागते समय उसकी रेल ट्रैक पर मौत हुई है।
हालांकि वन्य प्राणी हिरण की मौत की असली वजह क्या है किन कारणों से उसकी मौत हुई है यह तो पीएम रिपोर्ट और वन विभाग के जांच उपरांत ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल वन्य प्राणियों की असमय मौत चिंताजनक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here