रामलाल रौतेल बने मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष,सतना में 24 को होगा कोल समागम

0
832
एमपी (संवाद)। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के नए अध्यक्ष की घोषणा की है जिसमें अनूपपुर जिले के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता रामलाल रौतेल को कोल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है। काफी समय से इस प्राधिकरण के अध्यक्ष का पद लंबित रहा है जिसके बाद अब मध्य प्रदेश की सरकार ने जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय अंतर्गत इस अध्यक्ष पद की अधिकृत घोषणा कर दी गई है।
बता दें की मध्य प्रदेश के सतना जिले में 24 फरवरी को कोल समाज का बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें पूरे विंध्य क्षेत्र से लगभग डेढ़ लाख कोल समाज के लोग शामिल होंगे। इस सम्मेलन में देश के गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि 24 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह सतना जिले के दौरे पर रहेंगे और लाखों की तादाद में कोल समाज सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके अलावा वह सतना जिले में रात्रि विश्राम करेंगे। बताया गया कि पूरे विंध्य के छोटे बड़े नेताओं का जमावड़ा सतना में होगा।जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश भाजपा के बड़े नेता, मंत्री सहित विंध्य क्षेत्र के नेतागण शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here