मोटर बनाने कुएं में उतरे दो सगे भाइयों की दुखद मौत,जहरीली गैस से मौत होने की आशंका

0
797
शहडोल (संवाद)। जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत ग्राम मऊ में दो सगे भाइयों की दुखद मौत की खबर है। घटना के संबंध में बताया गया कि कुएं के भीतर मोटर पंप बनाने एक भाई कुए के नीचे उतरा था। तभी अचानक उसका दम घुटने लगा और वह खुद को बचाने के लिए चिल्लाने लगा तब दूसरा भाई भी उसे बचाने कुए के अंदर उतर गया जिससे दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।
मृत दोनों भाइयों की मौत की वजह कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से होने की आशंका जताई जा रही हैं। दोनों भाई चंद्र प्रकाश गोस्वामी उम्र 46 वर्ष और शेषमणि गोस्वामी उम्र 35 वर्ष खेती किसानी और मजदूरी का काम करते थे। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और दोनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाकर आगे कार्यवाही मे जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here