शिवपुरी (संवाद)। माधव नेशनल पार्क एक बार फिर बाघों की दहाड़ गूंजेगा। 10 मार्च को स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की जयंती के अवसर पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में तीन टाइगरों को माधव नेशनल पार्क में बनाये गए इनक्लोजर में छोड़ा जाएगा ।
10 दिन तक इन टाइगरों को बाड़े में रखने के बाद और अभ्यस्त होने पर उन्हें माधव नेशनल पार्क में खुला छोड़ दिया जायेगा । टाइगरों को रखने के लिए 4 हेक्टर का बड़ा इनक्लोजर बनाया गया है। जिसमे टाइगरों के मुफीद हर सुविधाओ की व्यवस्था की गई है ।
बता दे कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 1 नर टाइगर और 2 मादा टाइगर लाये जा रहे है। यह तीनों टाइगर पन्ना ,सतपुड़ा ओर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से लाये जाएंगे। शिवपुरी में टाइगरों की आमद के बाद माना जा रहा है कि शिवपुरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इससे व्यपार ओर रोजगार के अवसर प्रदान हो सकेंगे ।