भाभी के प्यार में अंधे भाई ने की भाई की हत्या,भाभी के साथ था देवर का अवैध संबंध

0
638
प्रतीक रामचंद्राणी टीकमगढ़।
अपने भाई की पत्नी यानी भाभी के अवैध प्यार में एक भाई ने अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया वहीं मृतक की पत्नी अपने प्रेमी देवर को बचाने पुलिस को गुमराह करती रही। मामला टीकमगढ़ जिले के बम्हौरी कला थाना अंतर्गत बताया गया है।
जिले के थाना बम्हौरी कला पुलिस ने अपराध कायमी के 24 घंटे के अन्दर हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार दिनाँक 10 फरवरी 2023 को सूचनाकर्ता कुँवर पत्नि राजेन्द्र सेन उम्र 25 वर्ष निवासी रतवास थाना बम्हौरी कला ने सूचना दी थी कि अज्ञात कारण से उसके पति राजेन्द्र सेन पिता प्रभू सेन उम्र 28 वर्ष की मौत हो गई। सूचना पर मर्ग क्रमाक 2/23 धारा 174 जाफौ की कायमी की जाकर जाँच की गई। बाद सीएचसी पलेरा से मृतक के शव का डाक्टर पैनल द्वारा PM किया गया । डाक्टर पैनल द्वारा पी.एम. रिपोर्ट में मृतक राजेन्द्र सेन की मौत का कारण ASPHYXIA DUE TO STRANGULATION होना लेख किया। संपूर्ण मर्ग जांच में आये साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य सामने आये कि दिनाँक 10/02/2023 को दोपहर 2 बजे मृतक राजेन्द्र सेन अपनी माँ रति सेन से 1 हजार रुपये माँग रहा था। माँ ने रुपये देने से मना किया तो राजेन्द्र सेन माँ से विवाद करने लगा। दोपहर 2:30 बजे झगड़े की सूचना जरिये मोबाइल अपने छोटे लङके ग्यासी सेन को दी।
आरोपी ग्यासी सेन मौके पर आया और बड़े भाई राजेन्द्र सेन को झगडा करने से मना किया। इसी दौरान दोनो भाइयों में भी झगड़ा हो गया । झगड़े के दौरान आरोपी ग्यासी सेन द्वारा अपने बड़े भाई राजेन्द्र सेन पिता स्व0 प्रभू सेन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रतवास की गला दबा कर हत्या कर दी। मृतक राजेन्द्र सेन की पत्नि कुंवर सेन का अपने देवर ग्यासी से प्रेम प्रसंग था जिस कारण आरोपिया श्रीमती कुंवर सेन द्वारा देवर ग्यासी सेन को पुलिस कार्यवाही से बचाने के लिये जानबूझकर मिथ्या रिपोर्ट लेख कराकर साक्ष्य छिपाने की कोशिश की गई। मर्ग जांच उपरान्त आरोपियान ग्यासी सेन पिता स्व० श्री प्रभू सेन उम्र 22 वर्ष व श्रीमती कुँवर पत्नि राजेन्द्र सेन उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी ग्राम रतवास के विरुद्ध थाना बम्हौरी कला में अपराध क्रमाक 30/2023 धारा 302, 201,34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
मामले में  पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ  प्रशान्त खरे जी,  अति. पुलिस महोदय टीकमगढ  सीताराम ससत्या जी के निर्देशन व  एसडीओपी महोदय जतारा  अभिषेक गौतम जी के मार्गदर्शन मे मामले के आरोपी ग्यासी सेन पिता स्व०  प्रभू सेन उम्र 22 वर्ष व  कुँवर पत्नि राजेन्द्र सेन उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी ग्राम रतवास को अपराध कायमी के 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जतारा पेश किया गया जहाँ से आरोपियान को जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
एसएसपी रश्मि जैन, थाना प्रभारी बम्हौरी कला, एसएसपी ब्रजेंद्र सिंह घोषी, थाना प्रभारी कनेरा, एसएसपी अवधराज सिंह, पीआर 433 अब्दुल मुइन, पीआर 161 मुकेश कुशवाहा, पीआर 156 शैलेंद्र सिंह परिहार, पीआर 378 धर्मेंद्र नायक, पीआर 117 नरेंद्र लोधी, आरएस 516 दीपक मिश्रा, आर 293 रोहित घोष, आर 549 संगम नायक, आर 577 नागेंद्र यादव, आर 116 तरुण गंधर्व, आर 402 अभिनेश यादव, एमआर 662 रजनी व एमआर 465 रामसखी ने विशेष भूमिका निभाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here