बोर्ड परीक्षा में नकल कराना पड़ गया महंगा, केंद्राध्यक्ष समेत 5 अधिकारी निलंबित,एक प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य पर FIR दर्ज

Editor in cheif
3 Min Read
ग्वालियर (संवाद)। मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं में नकल और लापरवाही के चलते बड़ी कार्यवाही की गई है जिसमें केंद्र अध्यक्ष सहित शिक्षा विभाग के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। वही एक निजी विद्यालय की प्राचार्य पर एफआईआर कराई गई है। बताया गया कि अलग-अलग जिलों के कलेक्टर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कमिश्नर ग्वालियर ने एक्शन लिया है।

बोर्ड परीक्षा में नकल कराना पड़ गया महंगा, केंद्राध्यक्ष समेत 5 अधिकारी निलंबित,एक प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य पर FIR दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक संभाग भारत के कई जिलों में कुल मिलाकर बोर्ड परीक्षा में नकल और लापरवाही के मामले में कमिश्नर ग्वालियर ने परीक्षा केंद्र अध्यक्ष सहित पांच शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर एक्शन लिया है जिसमें एक निजी स्कूल के प्राचार्य के ऊपर बहोड़ापुर एफआई आर भी दर्ज कराई गई है। संभाग भर के लिए यह पहला मौका रहा है जब शिक्षा विभाग के अधिकारियों के ऊपर इतनी बड़ी कार्यवाही की गई है  शिक्षा विभाग में इस कर का कार्यवाही के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है

बोर्ड परीक्षा में नकल कराना पड़ गया महंगा, केंद्राध्यक्ष समेत 5 अधिकारी निलंबित,एक प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य पर FIR दर्ज

कमिश्नर के द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर की गई बड़ी कार्यवाही के बाद ग्वालियर के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा देश का भविष्य करती है इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही या नकल करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही तो हो नहीं थी। मामले में प्रतिवेदन के आधार पर कमिश्नर के द्वारा कार्यवाही की गई है फिलहाल मामले के अभी विवेचना की जा रही है उसके बाद और भी नाम सामने आ सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा में नकल कराना पड़ गया महंगा, केंद्राध्यक्ष समेत 5 अधिकारी निलंबित,एक प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य पर FIR दर्ज

दतिया जिले के परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के सहायक केंद्र अध्यक्ष शिवकुमार प्रजापति को भी निलंबित किया गया है।
परीक्षा केंद्र आइडियल पब्लिक हाई स्कूल ग्वालियर के केंद्र अध्यक्ष मुकेश सक्सेना प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या मामा का बाजार को निलंबित किया गया है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव के सहायक केंद्र अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।
प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पोहरी जिला शिवपुरी  मोतीलाल खंगार को सस्पेंड किया गया है।
दतिया के परीक्षा केंद्र शासकीय हाई स्कूल झुझारपुर के केंद्र अध्यक्ष अनिल कुमार दुबे पर निलंबन की गाज गिरी है।

बोर्ड परीक्षा में नकल कराना पड़ गया महंगा, केंद्राध्यक्ष समेत 5 अधिकारी निलंबित,एक प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य पर FIR दर्ज

Big News: टॉयलेट करने उतरा ड्राइवर,छूमंतर हो गई मालगाड़ी, बगैर ड्राइवर के 100 की रफ्तार से 80 किमी दौड़ी मालगाड़ी,रेलवे में मचा हड़कंप

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *