बारिश के बीच पूरे उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह,कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी

0
396
जिला पंचायत में अनुजा पटेल, नगरपालिका में रश्मि सिंह      और जनपद करकेली में प्रियंका सिंह ने किया ध्वजारोहण
उमरिया (संवाद)। झमाझम बारिश के बीच अमर शहीद स्टेडियम उमरिया में पूरे हर्षोल्लास के बीच स्वतंत्रता दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर आकर्षक परेड की सलामी ली, इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी  साथ थे।
भारी बारिश भी सुरक्षा बल तथा स्कूली विद्यार्थियों के अटल इरादों को हिला न सकी। झमाझम बारिश के बीच शानदार परेड एवं स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस एवं अन्य सेवाओं के लोगों, प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाडि़यों, स्काउट के विद्यार्थियों, तथा परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल,  जिला पंचायत सदस्य, पार्षद गण, दिलीप पाण्डेय,  वनमंडलाधिकारी मोहित सूद, पीटीएस पुलिस अधीक्षक डा लक्ष्मी कुशवाहा, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह,  कलेक्टर की पत्नी श्रीमती रुचि श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक की पत्नी श्रीमती सिन्हा, एसडीएम मानपुर एवं पाली सहित गणमान्य नागरिक,शिक्षक, अधिकारी, पत्रकार उपस्थित रहे। परेड में बैण्ड के साथ नवोदय विद्यालय के दल ने साथ दिया।  परेड की कमाण्डर रक्षित निरीक्षक रेखा सिंह रही। कार्य क्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा ने किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुजा पटेल ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने जिला पंचायत में ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी , जिला पंचायत उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, जिला पंचायत सदस्य, ग्रामीण आजीविका परियोजना के जिला समन्वयक प्रमोद शुक्ला सहित जिला पंचायत एवं आजीविका परियोजना के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगरपालिका में अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने किया  ध्वजारोहण 
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद उमरिया की अध्यक्ष रश्मि सिंह ने नगर पालिका उमरिया में ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस अवसर पर नगरपालिका के उपाध्यक्ष अमृत लाल, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, अनिता सोनी, फाहिमा नाज,पूजा सिंह, विनीता तिवारी,सविता सोंधिया,संजय पांडे अयोध्या राय, अशोक गौटिया सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे।इसके अलावा इस गरिमामयी कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अजय सिंह,कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढ़पाले, पार्षद गण तथा नगर पालिका के अधिकारी शशि कपूर गढ़पाले सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगरपालिका के नई परिषद के द्वारा उपस्थित सभी पार्षदो का स्वागत कर सम्मान किया गया।
जनपद करकेली में अध्यक्ष प्रियंका सिंह ने किया ध्वजारोहण
जिले के जनपद पंचायत करकेली में नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह ने ध्वजारोहण किया है। और ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का गायन किया गया इसके बाद उनके द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर जनपद के सदस्य गण जिला पंचायत के सदस्य ओमकार सिंह, सीईओ डॉ एचपी शुक्ला सहित करकेली के गणमान्य लोग और जनपद के कर्मचारी उपस्थित थे।इसके अलावा जनपद अध्यक्ष प्रियंका सिंह कृषि विभाग करकेली और सरस्वती स्कूल जाकर उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here