उमरिया (संवाद)। बाघ दर्शन के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रंगों के त्यौहार होली का पर्व रंग बेरंग हो गया है जिसमे बांधवगढ़ के दो अलग-अलग इलाकों में दो बाघ शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की घटना सामने आई है। जिसमें पनपथा परिक्षेत्र में एक सावन मृत अवस्था में पाया गया तो वही एक सावन खितौली परिक्षेत्र में मृत अवस्था में मिला है। दो बक्सव के मृत अवस्था में मिलने के बाद बांधवगढ़ प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।
बांधवगढ़ में 4 बाघ और हुए कम,2 की संदिगध परिस्थितियों में हुई मौत तो 2 बाघ भेजे गये नौरादेही
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अलग-अलग परिक्षेत्र में दो बाघ शावक मृत अवस्था में पाए जाने के बाद बांधवगढ़ प्रबंधन के द्वारा दोनों मृत शावकों का वन्य प्राणी चिकित्सकों के द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव दाह कर दिया गया है। दोनों मामलों में बांधवगढ़ प्रबंधन का मानना है कि मेल टाइगर के द्वारा शासको के ऊपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया है। लेकिन शावकों की मौत की असली वजह फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद और मामले की जांच उपरांत ही आ सकेगी। हालांकि बांधवगढ़ में बाघों की संदिग्ध मौत का यह पहला मामला नहीं है । बीते कई महीनो से लगातार बांधवगढ़ में बाघों की असमय और संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होना आम बात हो गई है।
2 बाघ बांधवगढ़ से नौरादेही टाइगर रिजर्व रवाना
बांधवगढ़ में दो बाघ शावक की मौत के अलावा दो अन्य वयस्क टाइगर बांधवगढ़ से सागर जिले के नौरादेही टाइगर रिजर्व भेजे गए हैं। जिसमें एक नर और एक मादा बाघ शामिल है। यह दोनों टाइगर बांधवगढ़ के बाहर एंक्लोजर में काफी दिनों से रह रहे थे। जिनका सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर विशेष वाहन से भेजा गया है।
बांधवगढ़ में 4 बाघ और हुए कम,2 की संदिगध परिस्थितियों में हुई मौत तो 2 बाघ भेजे गये नौरादेही
बताया गया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से इसके पहले भी कई नर और मादा बाघ को देश के अलग-अलग टाइगर रिजर्व में भेजे गए हैं जहां वह अपना कुनबा बढ़ाने में कारगर साबित हुए है। इस बार एक बार फिर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के एक नर और एक मादा बाघ को मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व नौरादेही भेजा गया है। बांधवगढ़ प्रबंधन और उनका वन अमला सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। इस दौरान बांधवगढ़ की एक्सपर्ट टीम और डॉक्टर की उपस्थिति में बाग का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और बाकी स्वस्थ होने की स्थिति में उन्हें यहां से नौरादेही ले जाया गया है।