पुलिस की गुंडागर्दी,युवक के शरीर पर चोट के निशान देख पुलिस की असलियत आई सामने

Editor in cheif
1 Min Read
हीरा विश्वकर्मा कटनी (संवाद)। जिले में पुलिस की गुंडागर्दी चरम पर है। फिर चाहे वह दोषी हो या निर्दोष। पुलिस इंसानो को जानवर की तरह समझकर लाठी डंडे बरसाती है।
दरअसल कटनी जिले बरही थाना क्षेत्र मे पुलिस का आए दिन नए-नए कारनामा देखने को मिलता है। ताजा मामला बरही थाना क्षेत्र के खितौली चौकी का है। जहां तीरथ पिता स्व जगन्नाथ तिवारी निवासी बरन महंगवा के साथ खितौली पुलिस ने जानवरों की तरह जमकर मारपीट किया है। जिससे युवक के शरीर मे गहरे जख्म दिखाई दे रहे है।
पीड़ित ने बताया कि वह ग्राम बरनमहंगवा के सरकारी राशन दुकान पर राशन लेने गया था। राशन नहीं मिलने पर उसने विरोध कर दिया। तब सेल्समेन ने मामले की झूठी सूचना डायल हंड्रेड पुलिस को दे दी जिसके बाद खितौली चौकी पुलिस युवक को उठा ले गई। चौकी प्रभारी एसआई गणेश विश्वकर्मा,आरक्षक अंकित बडगैयां सहित अन्य पुलिसकर्मीयों ने युवक के साथ रात भर जानवरों की तरह लाठी डंडा लात घूसा से मारपीट किया है। जिससे युवक के शरीर पर चोट के गंभीर निशान बन गए हैं। पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक का ध्यानाकर्षण कराते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग किया है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *