नगरपरिषद मानपुर में शपथ ग्रहण समारोह 29 अगस्त को,इधर नगरपालिका पाली के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुरू की तैयारी

Editor in cheif
2 Min Read
उमरिया/मानपुर/पाली (संवाद)। जिले की नगर परिषद मानपुर में बीते दिनों सम्पन्न हुए चुनाव और निर्वचित हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पूरे 15 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 29 अगस्त को सम्पन्न कराया जाएगा।इस संबंध में बताया गया है कि मानपुर नगर परिषद का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय स्टेडियम में  जनजातीय कार्य विभाग मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य में  29 अगस्त को प्रातः 11 बजे सम्पन्न होगा। जिसमे नवनिर्वाचितअध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी और उपाध्यक्ष सहित वार्डों के पार्षद शपथ लेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय सहित मानपुर नगर के गणमान्य नागरिक और अधिकारी शामिल रहेंगे।
इधर नगरपालिका पाली के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुरू की तैयारी
कांग्रेस आगामी दिनो होने वाले नगर पालिका चुनावों की तैयारी मे जुट गई है। इसके लिये जिला एवं स्थानीय संचालन समिति का गठन कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक नगर व वार्ड प्रभारियों की घोषणा भी जल्द ही कर दी जायेगी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालबहादुर सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह के मार्गदर्शन तथा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश शर्मा के निर्देशानुसार वार्डो मे बैठकें कर स्थिति की समीक्षा के सांथ ही कार्यकताओं से प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की जा रही है। इसी तारतम्य मे रविवार को वार्ड नंबर 5 मे बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रमोद उपाध्याय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जानकी मिश्रा, नारायण शर्मा, राम नारायण पांडे, प्रीतम पाठक, ओमकार विश्वकर्मा, पार्षद कृष्णकांत अवधिया, बलराम प्रजापति, सिया बाई, पूर्व पार्षद शंकर कोल, कांग्रेस नेत्री मुन्नीबाई, सीमा कोल, मो. मोबीन, सानवेंद्र सिंह, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित शिवहरे, नगर अध्यक्ष अभी उदय सिंह, किसान कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, पवन पटेल सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *