डिंडौरी जिले में फिर आफत की बारिश,भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि

0
344
डिंडोरी (संवाद)। जिले में आज देर शाम फिर मौसम का मिजाज बदल गया जहां 2 दिन पहले हुई बारिश और ओलावृष्टि की मार से किसान और आम जनजीवन उबर भी नही पाया था कि आज शाम फिर जिले में आफत की बारिश हुई है।भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे है।
जिले के करंजिया तहसील के दर्जनों गांवों के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई।इसके अलावा ओलावृष्टि से सेलवार और उसके आसपास के लगे गांव के खेतों में लगी दलहनी फसलों को भारी नुकसान हुआ है।करंजिया के झंनकी, भूसंडा में लगी गेंहू की फसल  बरबाद की कगार पर है।आंधी और बारिश से बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई है।इसके 2 दिन पहले जिले के कई इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई थी।सड़को और खेतों में कश्मीर जैसे बर्फ जमी हुई थी और जिले का सारा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here