जिला जेल कंटेनमेंट एरिया घोषित, इधर दस्तक अभियान के तहत बच्चो को दी जाने वाली जानकारी

0
461
उमरिया (संवाद)। मप्र शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल के पत्र के परिप्रेक्ष्य में मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट अंतर्गत नोवेल कोरोना वायरस बीमारी अधिसूचित की जा चुकी है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्वत ने जिले में वर्तमान स्थिति को देखते हुए पूर्व में घोषित किए गए क्लस्टर जोन के अतिरिक्त जिला जेल उमरिया शहरी क्षेत्र उमरिया को कंटेन मेंट एरिया घोषित किया है। कंटेनमेंट एरिया में दल का गठन किया गया है जिसमें इंसीडेंट कमाण्डर नेहा सोनी एसडीएम , पुलिस नोडल अधिकारी रविशंकर पाण्डेय, हेल्थ टीम नोडल अधिकारी डा सी पी शाक्य तथा अनिल सिंह नोडल अधिकारी कोविड 19 को शामिल किया गया है। इसी तरह इंसीडेंट कमाण्डर पुलिस, हेल्थ टीम नोडल, कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। 
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने कहा है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुलिस, नोडल अधिकारी शहरी क्षेत्र एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, आवश्यकतानुसार कान्टेक्ट ट्रेकिंग, कंटेनमेंट इन्फोर्समेंट टीम, एक्टिव सर्विलेंस टीम, सुपरवाईजर मेडिकल टीम, काउंसलिंग टीम का गठन कर ड्युटी लगाते हुए समस्त कार्यवाही करते हुए दैनिक आईडीएसपी कार्यालय उमरिया की ईमेल आईडी में अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करेंगे।
बच्चों को दी जा रही सेवाओं की जिला टीकाकरण अधिकारी ने घर घर जाकर की स्पॉट चेकिंग
जिले में दस्तक अभियान का आयोजन 18 जुलाई 2022से शासन के द्वारा जारी निर्देश अनुसार किया जा रहा है। अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के 79000 बच्चो को 10 प्रकार के सेवाएं एएनएम आशा करकर्ता एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मिलकर घर घर जा कर प्रदाय के जा रही है । इसी क्रम जिला टीकाकरण अधिकारी अनिल सिंह द्वारा ग्राम महरोई विकासखंड करकेली में घर घर बच्चो को प्रदाय की गई सेवाओं के स्पॉट चेकिंग के गई।जिसमे एएनएम आशा  और आगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा बच्चो को विटामिन ए की खुराक पिलाया जाना पाया गया। साथ ही उन्हें और पैकेट भी प्रदाय कर स्वास्थ चेकअप भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here