ग्वालियर से रीवा जा रहा 500 किलो नकली मावा और पनीर जप्त

0
120

त्योहारों का सीजन आते ही एक बार फिर नकली मावा और दूध से बने मिलावटी खाद्य पदार्थों की आवक बढ़ गई है। हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच करने के निर्देश दिए थे लेकिन इसके बाद भी मिलावटखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में ग्वालियर से रीवा जा रही बस से तलाशी के दौरान 500 किलो नकली मावा, पनीर और मिल्क केक जब्त किया गया है।

जानकारी अनुसार गुरूवार शुक्रवार की दरमियानी रात खाद्य विभाग तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने नेशनल हाइवे में वाहनों की तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान ग्वालियर से रीवा जा रही बस क्रमांक MP 07 P1156 को रोककर तलाशी ली गई। बस में लगभग 500 किलो नकली मावा, मिलावटी पनीर और मिल्क केक बरामद किया गया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली खाद्य सामग्री समेत बस को भी जप्त कर लिया है। अब यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर यह मिलावटी खाद्य सामग्री किसके द्वारा भेजी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here