कांग्रेस में बगावती तेवर,सतीलाल बीजेपी में शामिल तो बाला सिंह टेकाम और ध्यान सिंह भी लाइन में

0
912
Umaria (संवाद)। मध्य प्रदेश में जहां विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दलों में बगावत की तेवर देखे जा रहे हैं। खासतौर पर चुनाव में टिकट के दावेदारों को टिकट नहीं मिलने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और पार्टी इस्तीफा देकर दूसरे दल में शामिल हो रहै है। इसी क्रम में उमरिया जिले के कांग्रेस पार्टी में दावेदारों को टिकट नहीं मिलने से जहां वह बगावती तेवर दिखा रहे हैं और दूसरे दलों में शामिल होकर टिकट लेने के प्रयास में है।

कांग्रेस में बगावती तेवर,सतीलाल बीजेपी में शामिल तो बाला सिंह टेकाम और ध्यान सिंह भी लाइन में

दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उमरिया जिले की बांधवगढ़ सीट के लिए कांग्रेस नेता सतीलाल बैगा के द्वारा विधानसभा के लिए टिकिट की दावेदारी की गई थी,लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकिट नही दिया बल्कि बांधवगढ़ विधानसभा से कांग्रेस नेत्री श्रीमती सावित्री सिंह को अधिकृत उम्मीदवार बनाया है।यही प्रमुख वजह है कि सतीलाल को टिकिट नही मिलने के कारण वह भाजपा में शामिल हो गए है।हालांकि सतीलाल की बीजेपी घर वापसी हुई है। वह इसके पहले बीजेपी पार्टी के सदस्य रहे है।इतना ही नही पूर्व में वह बीजेपी से नगरपरिषद नौरोजाबाद के अध्यक्ष भी रह चुके है।

कांग्रेस में बगावती तेवर,सतीलाल बीजेपी में शामिल तो बाला सिंह टेकाम और ध्यान सिंह भी लाइन में

बताते चले कि सतीलाल लाल बीच मे किन्ही कारणवश बीजेपी से नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे,जिनकी अब बीजेपी में घर वापसी हुई है, बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री,सांसद ज्ञान सिंह के द्वारा सतीलाल को बीजेपी का पट्टा पहनाकर पार्टी में लौट आने के लिए स्वागत किया है। सन 2018 के विधानसभा चुनाव में सतीलाल ने बीजेपी से नाराज होकर विधानसभा का चुनाव निर्दलीय के तौर पर लड़ा था जिसमे उन्होंने 18 हजार से ज्यादा मत प्राप्त किये थे।

कांग्रेस में बगावती तेवर,सतीलाल बीजेपी में शामिल तो बाला सिंह टेकाम और ध्यान सिंह भी लाइन में

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  कांग्रेस पार्टी के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दौड़ में शामिल रहे बाला सिंह टेकाम वह टिकट नहीं मिलने से वह भी बगावती तेवर दिखा रहे है। बाला सिंह टेकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से टिकट के प्रयास में है। उनके द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी से लगातार संपर्क किया जा रहा है। अंदेशा जताया जा रहा है कि  बाला सिंह टेकाम बहुत जल्द गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ से उम्मीदवार होंगे.? इसके अलावा 2018 में कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार रहे रिटायर शिक्षक ध्यान सिंह की भी आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकल में तेज हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here