एमपी में तालिबानी सजा,2 ड्राइवरों की डंडे से पिटाई के बाद जूते में रगड़वाई नाक-पड़वाये पैर,वीडियो VIRAL

उज्जैन (संवाद)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक सुपरवाइजर ने दो ड्राइवर को तालिबानी सजा दी है जिसमें पहले वह दोनों को लाठी डंडों से पिता रहा। इतने से भी जब उसका जी नहीं भरा तब उसने अपने जूते में नाक रगड़वाई और पर पड़वाए। इस संबंध का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर उज्जैन पुलिस आरोपी सुपरवाइजर के खिलाफ कार्यवाही की है।
Contents
एमपी में तालिबानी सजा,2 ड्राइवरों की डंडे से पिटाई के बाद जूते में रगड़वाई नाक-पड़वाये पैर,वीडियो VIRALएमपी में तालिबानी सजा,2 ड्राइवरों की डंडे से पिटाई के बाद जूते में रगड़वाई नाक-पड़वाये पैर,वीडियो VIRALएमपी में तालिबानी सजा,2 ड्राइवरों की डंडे से पिटाई के बाद जूते में रगड़वाई नाक-पड़वाये पैर,वीडियो VIRAL
उज्जैन के नील गंगा थाना इलाके के जीवनखेड़ी में महेश्वरी नामक ट्रांसपोर्ट कि यह घटना बताई गई है जहां ट्रांसपोर्ट के सुपरवाइजर उत्तम डांगी के द्वारा दो ड्राइवर की डंडों से जमकर पिटाई की है जिसमें एक ड्राइवर बुजुर्ग रहा है। यह दोनों ट्रक ड्राइवरी का काम करते हैं। लेकिन दोनों के साथ ट्रांसपोर्ट के सुपरवाइजर ने बेरहमी से मारपीट की है वहीं अपमानित भी किया है।
ड्राइवर पर आरोप है कि उन लोगों ने गेहूं की चोरी की है और इसी बात पर ट्रांसपोर्ट के सुपरवाइजर उत्तम डांगी ने दोनों को बेरहमी से डंडों से पीटा है। इतने से भी जब सुपरवाइजर का मन नहीं भरा तब वह उनसे अपने जूते में नाक रगड़वाई और पैर भी पड़वाए हैं। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है हालांकि जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा है वह इसकी निंदा कर रहे हैं हालांकि पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी सुपरवाइजर के खिलाफ कार्यवाही की है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Leave a comment