Gwalior (संवाद)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें एक बीवी के पति के द्वारा अपनी बूढ़ी मां का इलाज कराने पर उसकी गुस्सैल बीवी ने अपने पति से झगड़ा करते हुए पत्थर मारकर उसका सिर फोड़ दिया। और धमकाते हुए कहा कि अगर दोबारा अपनी मां से मिलने गया तो जान से मार डालूंगी। इसके बाद यह पूरा मामला स्थानीय पुलिस थाना तक पहुंच गया है पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है।
एक बीबी की करतूत:अपनी बूढ़ी मां का इलाज कराने पर गुस्सैल बीबी ने पति का फोड़ा सिर,बोली-दोबारा मां से मिलने गया तो मार डालूंगी,पुलिस ने दर्ज की FIR
दरअसल पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मों के लिए होता है। इसके अलावा वह दोनों परिवार चाहे वह लड़की पक्ष हो या लड़का पक्ष दोनों ही एक हो जाते हैं। ऐसे में लड़का-लड़की की जिम्मेदारी बनती है कि वह दोनों परिवार के दुख सुख में साथ रहे और हर मुश्किल वक्त पर साथ दे। लेकिन यहां पर एक गुस्सैल बीवी के द्वारा जो हरकत की गई है उसे देख या सुनकर सभी चिंतित है।
एक बीबी की करतूत:अपनी बूढ़ी मां का इलाज कराने पर गुस्सैल बीबी ने पति का फोड़ा सिर,बोली-दोबारा मां से मिलने गया तो मार डालूंगी,पुलिस ने दर्ज की FIR
पूरा मामला ग्वालियर शहर के गोले मंदिर इलाके का है। एक गुस्सैल बीबी की घिनौनी करतूत सामने आई है। जहां एक पति के द्वारा अपनी बूढ़ी बीमार मां का इलाज करने पर उसकी गुस्सैल बीवी ने न सिर्फ अपने पति से झगड़ा किया बल्कि पत्थर मारकर उसका सिर फोड़ दिया। इतना ही नहीं गुस्सैल बीवी ने अपने पति को चेतावनी दी है कि अगर वह दोबारा अपनी मां से मिलने गया या उसका इलाज कराया तो वह उसे जान से मार डालेगी।
एक बीबी की करतूत:अपनी बूढ़ी मां का इलाज कराने पर गुस्सैल बीबी ने पति का फोड़ा सिर,बोली-दोबारा मां से मिलने गया तो मार डालूंगी,पुलिस ने दर्ज की FIR
घटना के बाद पीड़ित पति ने अपनी गुस्सैल पत्नी की इन हरकतों के खिलाफ गोले मंदिर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पति की शिकायत पर गुस्सैल पत्नी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है और अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।