केके मिश्रा, भोपाल/उमरिया (संवाद)। जिला पुलिस बल उमरिया के निरीक्षक संतोष कुमार विशेष शाखा प्रशिक्षण संस्थान अरेरा कॉलोनी में एक ट्रेनिंग के लिए भोपाल आए थे। 20 से 21 मार्च के बीच ट्रेनिंग हुई थी एवं 23 मार्च से इंस्पेक्टर का मोबाइल बंद आ रहा है इंस्पेक्टर संतोष कुमार के बारे में उमरिया और भोपाल पुलिस लगातार उनकी तलाश में लगी है लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
उमरिया पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने बताया कि निरीक्षक संतोष कुमार भोपाल ट्रेनिंग पर गए थे तब से वह वापस नहीं आए हैं, अपने घर भी नहीं पहुंचे उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।