उमरिया (संवाद)। उमरिया जिले की दोनों विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ कर दी गई थी। जिसमें सबसे पहले ईवीएम के पहले राउंड में गणना की गई है। जिसमें भाजपा पार्टी को बढ़त मिलती है दिखाई दे रहा है।
बांधवगढ़ विधानसभा में ईवीएम मशीन के मतदान दूसरे राउंड में विधानसभा बांधवगढ़ बीजेपी के शिवनारायण सिंह 3543 वोट से आगे हो गए हैं।
1st राउंड
बीजेपी की शिवनारायण सिंह को 5014
सावित्री सिंह को 3273 वोट प्राप्त हुए हैं ।
2nd राउंड
बीजेपी की शिवनारायण सिंह को 4753
सावित्री सिंह को 2938 वोट प्राप्त हुए हैं ।
दूसरे राउंड में 1815 वोट शिवनारायण आगे।
इस प्रकार दोनो राउंड भीजेपी के शिवनारायण 3543 वोट से आगे।