कई दिनों से आबादी क्षेत्र में घुसे बाघ को हाथी दल ने जंगल की ओर खदेड़ा,कई मवेशियों का शिकार और एक व्यक्ति को किया था घायल

0
479
उमरिया (संवाद)। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत धमोखर वन परीक्षेत्र के ग्राम रोहनिया में नर बाघ की मूवमेंट काफी दिनों से देखी जा रही है। कल रविवार को बाघ ने स्थानीय पशुपालक के गाय क शिकार भी किया है। इसके पहले शनिवार को एक बैग ने मवेशी चरा रहे चरवाहे के ऊपर हमला कर घायल कर दिया था।

कई दिनों से आबादी क्षेत्र में घुसे बाघ को हाथी दल ने जंगल की ओर खदेड़ा,कई मवेशियों का शिकार और एक व्यक्ति को किया था घायल

गांव के पास लगातार बाघ की मूवमेंट की जानकारी के बाद वन अमला लगातार बाघ की चौकसी बरत रहा है। अमले के द्वारा हाथियों की मदद से बाघ को रिहाईसी इलाके से खदेड़कर जंगल की ओर भेजने की जानकारी मिली है। रविवार के दोपहर राहवशी क्षेत्र  में बाघ के मूवमेंट की जानकारी लगते ही पार्क अमला सक्रिय हुआ है और करींब दो से तीन हाथियों की मदद से नर बाघ को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

कई दिनों से आबादी क्षेत्र में घुसे बाघ को हाथी दल ने जंगल की ओर खदेड़ा,कई मवेशियों का शिकार और एक व्यक्ति को किया था घायल

स्थानीय ग्रामीणों की माने तो नर बाघ का पिछला पैर  चोटिल भी है जिस वजह से वो थोड़ा लंगड़ा कर भी चल रहा है। खबर है की बाघ की मूवमेंट पर  निगरानी रखने धमोखर वन परिक्षेत्र का अमला बीती रात बाघ के मूवमेंट पर निगाह रखा हुआ था। इस बीच जानकारी मिल रही है कि रहवासी क्षेत्र में घुसा बाघ को वन क्षेत्र की ओर खदेड़ने में कामयाबी मिल गयी है।

कई दिनों से आबादी क्षेत्र में घुसे बाघ को हाथी दल ने जंगल की ओर खदेड़ा,कई मवेशियों का शिकार और एक व्यक्ति को किया था घायल

गौरतलब है कि धमोखर वन परीक्षेत्र के घने जंगलों में बाघों के मूवमेंट बानी रहती है क्षेत्र की अपेक्षा अधिक बाघ होने की वजह से बाघों को शिकार आदि में दिक्कतें होती है। जिस वजह से बाघ रहवासी क्षेत्रों कि पालतू मवेशियों के शिकार कर अपना निवाला बना रहे है। वही अपने कामकाज खेती किसानी को लेकर किस जंगल के आसपास खेतों में जाने के दौरान उन्हें भी बाघ से दो-चार होना पड़ता है।

कई दिनों से आबादी क्षेत्र में घुसे बाघ को हाथी दल ने जंगल की ओर खदेड़ा,कई मवेशियों का शिकार और एक व्यक्ति को किया था घायल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here