HERO को टक्कर देने आयी यामाहा की बाइक , जानिए फीचर्स ?

0
49

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,देश में लोग किसी खास त्यौहार पर चीजों की खरीददारी करते है, तो वही बाइक या कार के मामले में तो लोग खास पर्व का इंतजार करते हैं। भारतीय बाजार का बाइक सेगमेंट मैं इन दिनों जबरदस्त बाइकों की लॉन्चिंग हो रही है। अब ग्राहकों के लिए यामाहा कंपनी एक और नई बाइक की एंट्री करने वाली है। जिसका नाम यामाहा एमटी 125 (Yamaha MT 125) बताया जा रहा है। मौजूदा समय में 125cc सेगमेंट के इंजन में ऐसी कई बाइकें हैं जिन्हें यामाहा की यह नई बाइक पीछे करने वाली है।

HERO को टक्कर देने आयी यामाहा की बाइक , जानिए फीचर्स ?

नई बाइकों की खरीदारी करने वाले ग्राहकों खासकर युवाओं के लिए यह खबर है। यामाहा की नई बाइक पसंद आ सकती है। क्योंकि कंपनी की भरसक कोशिश है कि बजाज, हीरो, होंडा कंपनी की पॉपूलर बाइक को कैसे पीछे किया जाए। जिससे 25cc सेगमेंट वाली बाइकों को टक्कर देने की कंपनी यामाहा अपने नई बाइक को खास अंदाज में बना रही है। जो जिसका डिजाइन तेज रफ्तार के मामले में और आकर्षक लुक लगे।

HERO को टक्कर देने आयी यामाहा की बाइक , जानिए फीचर्स ?

दमदार इंजन

यामाहा कंपनी की 2024 यामाहा एमटी 125 बाइक को लेकर अहम जानकारियां सामने आई है। जो ग्राहक यामाहा कंपनी के बाइक पसंद करते हैं। तो यह खबर अहम साबित हो सकती है। जानकारी के मुताबिक इसमें 124.7 सीसी का इंजन दिया जाएगा। जो 6 मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ लैस होगा। माइलेज के मामले में कंपनी की यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।

HERO को टक्कर देने आयी यामाहा की बाइक , जानिए फीचर्स ?

दरअसल 1 लाख के बजट में मार्केट में कई बाइकें मौजूद है, जिसमें Bajaj Pulsar 125, Honda SP 125 और TVS Raider 125 है, अब इन बाइक को कड़ी टक्कर देने 2024 यामाहा एमटी 125 आ रही है। जिसका इंजन 9,000 आरपीएम पर 14.5 PS की पावर और 6000 आरपीएम पर 12.4 NM का टार्क जनरेट करेगा है। हालांकि अभी धीरे-धीरे बाइक की जानकारी सामने आ रही है।

ALSO READ नये अवतार में launch हुआ Honda Activa का इलेक्ट्रिक स्कूटर गजब के फीचर्स में

कीमत और लॉन्चिंग

दरअसल आप इस बात से तो बाकिफ होगें कि जब भी कोई मार्केट में नई गाड़ी लांच होती है। पहले से ही लीक रिपोर्ट सामने आती रहती है। यही यामाहा के बाइक के साथ भी हो रहा है। कंपनी ने अभी अधिकारिक तौर पर यामाहा एमटी 125 बाइक को लॉन्च नहीं किया है। जिसे बताया जा रहा है कि कंपनी 2024 के लास्ट महीने में बाजार में उतार सकती है।

HERO को टक्कर देने आयी यामाहा की बाइक , जानिए फीचर्स ?

जिससे जल्द ही शोरूम पर बाइक देखने को मिल सकती है। उत्साहित ग्राहकों के कीमत के बारे में जानकारी दें तो यामाहा एमटी 125 बाइक की शुरुआती कीमत 12,0000 रुपए के आसपास हो सकती है। जबकि बाइक की कीमत में ऑन कीमत में आरटीओ इंश्योरेंस जैसे खर्च जोड़कर बढ़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here