हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,आज के समय में बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है यदि आप ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं जो आपको कम बजट में 60 से 70 किलोमीटर तक की है रेंज प्रदान करें तो आपके लिए Yakuza WE4 Electric Scooter एक अच्छा विकल्प है। खास बात तो यह है कि कम कीमत में आने के बावजूद भी इसमें हमें 70 किलोमीटर की रेंज पावरफुल बैटरी पैक और कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित पुण्य जानकारी एक-एक करके विस्तार से प्रदान करते हैं।
बहुत की किफायती कीमत अपर लांच हुई Yakuza WE4 Electric Scooter , जानिए फीचर्स ?
Yakuza WE4 की रेंज और बैटरी
सबसे पहले बात अगर Yakuza WE4 Electric Scooter में मिलने वाले पावरफुल बैटरी पैक तथा रेंज की करें तो इसमें हमें 72V की पावरफुल लिथियम आयन बैट्री पैक देखने को मिल जाती है, जिस वजह से एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आसानी से 65 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हो जाती है। वहीं इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है।
बहुत की किफायती कीमत अपर लांच हुई Yakuza WE4 Electric Scooter , जानिए फीचर्स ?
ALSO READ 12GB रैम और 512GB का स्टोरेज के साथ launch हुआ Oppo Reno 12 का 5G smartphone
Yakuza WE4 की मोटर और टॉप स्पीड
बड़ी बैट्री पैक और 70 किलोमीटर तक की रेंज के अलावा Yakuza WE4 Electric Scooter में दमदार परफॉर्मेंस के लिए 250 वॉट बीएलडीसी तकनीक पर आधारित मोटर का इस्तेमाल किया गया है आपको बता दे कि इस पावरफुल मोटर की बदौलत स्कूटर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। वही फीचर्स के मामले में इसमें एलईडी हेडलाइट फ्रंट में डिस्क ब्रेक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट कंफर्टेबल सीट जैसे कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
बहुत की किफायती कीमत अपर लांच हुई Yakuza WE4 Electric Scooter , जानिए फीचर्स ?
Yakuza WE4 की कीमत
यदि आप भारतीय बाजार में कम कीमत में उपलब्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं जिसमें आपको बड़ी बैट्री पैक पावरफुल मोटर मिले तो आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प है। कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में उपलब्ध Yakuza WE4 Electric Scooter की शुरुआती कीमत 57,500 से लेकर ₹60,000 तक होती है। आपको बता दे की Yakuza WE4 दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जहां दोनों ही वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है।