कटनी। कटनी जिले में पुलिस का हाई वोल्टेज कारनामा लगातार देखने को मिल रहा है मामला कटनी जिले की CSP ख्याति मिश्रा से जुड़ा हुआ है। हाल ही में ख्याति मिश्रा का स्थानांतरण अमरपाटन के लिए हुआ है। इस बीच ख्याति मिश्रा के पति शैलेश शर्मा जो दमोह जिले में तहसीलदार के पद पर पदस्थ है, वे उनके ससुर यानी ख्याति मिश्रा के पिता सहित अन्य महिलाएं बच्चे कटनी स्थित ख्याति मिश्रा के सरकारी आवास पहुंचे हुए थे। तभी कटनी पुलिस ख्याति मिश्रा के सरकारी आवास पहुंचकर उसके पति शैलेश शर्मा और पिता के साथ मारपीट करते हुए जमकर गाली गलौज की है।
दरअसल यह पूरा मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है कुछ दिनों से सीसी ख्याति मिश्रा और उनके पति तहसीलदार शैलेश शर्मा में अनबन अनबन चल रही है। शैलेश शर्मा ने इसकी जानकारी अपने ससुर यानी ख्याति मिश्रा के पिता को भी दी है। लेकिन इस पारिवारिक विवाद में कटनी जिले के एसपी अभिजीत रंजन बीच में क्यों आ गए यह सवाल बड़ा है.? हालांकि सोशल मीडिया में ख्याति मिश्रा का एक बयान देती हुई है वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें सीसी ख्याति मिश्रा के द्वारा कहा जा रहा है कि कई दिनों से उनके पति शैलेश शर्मा के साथ अनबन चल रही है। शैलेश शर्मा जबरन उन्हें प्रताड़ित और विवाद करता है। वीडियो में यह भी बताया गया कि इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी की है।
वहीं एक वीडियो ख्याति मिश्रा के पाटी तहसीलदार शैलेश शर्मा का भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें उनके द्वारा कहा जा रहा है कि पति पत्नी के विवाद में एसपी कटनी अभिजीत रंजन हस्तक्षेप कर रहे हैं और उन्हें अब उनसे जान का खतरा भी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके साथ भी एसपी अभिजीत रंजन के इशारे पर मारपीट की है। एसपी अभिजीत रंजन लगातार उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित कर रहा है और उनसे जान का खतरा है।
लेकिन रविवार के दिन तहसीलदार शैलेश शर्मा उनके ससुर यानी CSP ख्याति मिश्रा के पिता बच्चे और कुछ महिलाएं ख्याति मिश्रा की सरकारी आवास पर पहुंचे हुए थे जिसमें उन्होंने बताया कि ख्याति मिश्रा का स्थानांतरण अमरपाटन के लिए हो गया है इसलिए वह सामान की पैकिंग करने और सामान भेजने के लिए वहां पहुंचे हुए थे। इस दौरान ख्याति मिश्रा की सरकारी आवास पर कोतवाली कटनी पुलिस और महिला पुलिस पहुंच गई और तहसीलदार शैलेश शर्मा और ख्याति मिश्रा के पिता के साथ बहस और विवाद करने लगी। इस दौरान मौजूद पुलिस अधिकारी ने तहसीलदार शैलेश शर्मा और ख्याति मिश्रा के पिता सहित महिलाओं के साथ मारपीट की गई है। इतना ही नहीं पुलिस ने सभी को पड़कर थाने ले गई।
घटना की जानकारी जब स्थानीय मीडिया को लगी तब मीडिया थाने पहुंचकर पुलिस कार्यवाही की जानकारी चाही गई तब पुलिस ने मीडिया कर्मियों के साथ हुई धक्का मुख कर गाली गलौज की गई मतलब साफ है पुलिस का यह शर्मनाक करतूत उजागर ना हो जाए इसके लिए वह मीडिया कर्मियों को भी अंदर नहीं घुसने दिया और बाहर भगा दिया। मीडिया कर्मियों के साथ पुलिस की बदसलूकी के चलते मीडिया कर्मी वही बाहर धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। काफी देर बाद मीडिया के हंगामा को भांपते हुए पुलिस अधिकारी ने मीडिया कर्मियों से हाथ जोड़कर माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ है।
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इन सभी विवादों के बीच पुलिस की इतनी बड़ी अधिकारी सीसी ख्याति मिश्रा ने अपने ही पिता को पुलिस से पिटवा दिया क्या इसी दिन के लिए ख्याति मिश्रा के मां-बाप ने उनका नाम ख्याति रखा था। निश्चित रूप से किसी भी बच्चों के मां-बाप के द्वारा उसके नाम रखने के पीछे की वजह अच्छी ही रहती है। ख्याति मिश्रा के मां-बाप ने भी अपनी बेटी का नाम शायद इसीलिए ख्याति रखा होगा कि आगे चलकर उनकी बेटी प्रदेश और देश में ख्याति अर्जित कर मां-बाप के नाम को गौरवान्वित करेगी लेकिन इस ख्याति ने तो अपने रसूख और पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पिता और परिजनों को ही पुलिस से पिटवा दिया।
