MP: वीडियो में देखिए कैसे एक मंत्री ने तहसीलदार को बना दिया बाबू,फरियादी से गलत व्यवहार और समय पर काम नहीं करने की दी सजा

MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री एक तहसीलदार से इतने नाराज हो गए कि उन्होंने एक तहसीलदार को बाबू बना देने के निर्देश दे दिए। मंत्री की नाराजगी उस समय बढ़ गई जब उनके पास आई एक फरियादी महिला को उन्होंने नया तहसीलदार के पास भेजा। लेकिन नायब तहसीलदार ने महिला के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया और ना ही उसकी समस्याएं का निराकरण किया। इसी से मंत्री की नाराजगी बढ़ गई और उन्हें निर्देश देना पड़ा।
Contents
MP: देखिए कैसे एक मंत्री ने तहसीलदार को बना दिया बाबू,फरियादी से गलत व्यवहार और समय पर काम नहीं करने की दी सजाMP: देखिए कैसे एक मंत्री ने तहसीलदार को बना दिया बाबू,फरियादी से गलत व्यवहार और समय पर काम नहीं करने की दी सजाMP: देखिए कैसे एक मंत्री ने तहसीलदार को बना दिया बाबू,फरियादी से गलत व्यवहार और समय पर काम नहीं करने की दी सजाMP: देखिए कैसे एक मंत्री ने तहसीलदार को बना दिया बाबू,फरियादी से गलत व्यवहार और समय पर काम नहीं करने की दी सजा
दरअसल यह कोई और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के द्वारा ऐसा निर्देश दिया गया है मंत्री कुमार विजय शाह रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं और शनिवार को वह अपने प्रभार के जिले के दौरे पर रहे हैं। इस दौरान एक फरियादी महिला अपनी समस्या लेकर मंत्री के पास पहुंची तब मंत्री जी ने उसे महिला को नायब तहसीलदार सविता राठौर के पास भेजा। लेकिन नायब तहसीलदार सविता राठौर के द्वारा फरियादी महिला के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हुए उसकी समस्या का भी निराकरण नहीं किया।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान आदिम जाति कल्याण मंत्री और रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह ने बताया कि वर्तमान समय में मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार के द्वारा जनकल्याण का पर्व चलाया जा रहा है। जिसमें आम जनता से जुड़ी समस्याएं का निराकरण प्रमुखता से किया जा रहा हैं। लेकिन यदि कोई अधिकारी कर्मचारी आम जनता से अच्छा व्यवहार और उसकी समस्याओं का निराकरण नहीं करता तो उसे अधिकारी से बाबू बनाने में देर नहीं लगेगी। इसलिए उन्होंने संदेश के तौर पर यह निर्देश दिए हैं।
मंत्री कुंवर विजय शाह के द्वारा फरियादी महिला को नायब तहसीलदार के पास भेजना और फिर तहसीलदार के द्वारा महिला के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने और उसकी समस्या को त्वरित हल नहीं करने की जानकारी लगी, तब मंत्री विजय शाह ने जिले के कलेक्टर को नायब तहसीलदार सविता राठौर को लाइन अटैच करने के निर्देश दिए हैं।
Leave a comment