एमपी के इस जिले में ग्रामीणों ने पुलिस ASI को उतारा मौत के घाट, तहसीलदार सहित कई पुलिस कर्मी घायल

मऊगंज (संवाद)। मध्य प्रदेश की मऊगंज जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है जिसमें एक पुलिस एएसआई को पत्थरों से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं घटना में तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हुए है इसके अलावा कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए है। घटना के बाद विपक्ष सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ हमलावर है विपक्ष का कहना है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा।
यह पूरी घटना शनिवार को मऊगंज जिले के ग्राम पड़रा की बताई गई है जहां गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा एक युवक को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया था। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम और प्रशासनिक अमले के ऊपर सैकड़ो की तादाद में एकत्रित ग्रामीणो ने पुलिस टीम और प्रशासनिक अमले के ऊपर लाठी डंडों और पत्थरों से हमला बोल दिया। इस दौरान पुलिस कुछ समझ पाती तब तक ग्रामीणों ने पुलिस को अपना निशाना बना लिया कुछ पुलिसकर्मी अपने बचाव में इधर-उधर भागने लगे। लेकिन इस दौरान एक एएसआई ग्रामीणों के बीच घिर गया।
ग्रामीण इस तरीके से आक्रोशित रहे हैं कि उनके सिर में खून सवार था, ग्रामीणों ने पुलिस एएसआई राम गोविंद गौतम को घेरकर लाठी डंडों से पीट कर और पत्थरों से कुचल कर उसकी हत्या कर दी। वही तहसीलदार के साथ भी लाठी डंडों से हमला किया गया है जिससे तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इसके अलावा मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों को भी गंभीर छोटी आई है। आशी और अन्य पुलिस कर्मियों सहित प्रशासनिक हमले को ग्रामीणों के द्वारा घर कर हमला करने की जानकारी के बाद जिले के कई थानों का पुलिस बल बुलाया गया है जो हमलावरों की तलाश में जुटा है।
इस पूरी घटना की मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों को द्वारा बंधक बनाए गए युवक के साथ बंधक बनाकर जमकर मारपीट की गई जिससे युवक की मौत हो गई। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब ग्रामीणों को लगा कि युवक की मौत के मामले में कई लोग फंस जाएंगे, इसलिए वह मामले को छिपाने के लिए पुलिस को वहां से खदेड़ना चाहते थे। लेकिन पुलिस जब मौके पर डर्टी रही तब ग्रामीणों ने लाठी डंडे और पत्थरों से पुलिस और प्रशासनिक अमले के ऊपर हमला बोल दिया।
घटना के बाद पुलिस के अफसर के द्वारा रीवा और सीधी जिले से भी पुलिस बल बुलाया गया है और सतना जिले के पुलिस को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है पुलिस प्रशासन ने पूरे गांव और आसपास के इलाकों में धारा 163 लागू कर दी है। पुलिस बल के द्वारा सघन सर्चिंग की जा रही है जिससे हमलावर ग्रामीणों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके। पुलिस ने कई संदिग्ध ग्रामीणों को गिरफ्तार भी किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
मऊगंज में हुई घटना के खिलाफ पूरा विपक्ष सरकार के खिलाफ आकर्षित है उनका कहना है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तब आम आदमी कैसे सुरक्षित हो सकता है विपक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम है और प्रदेश के गृहमंत्री पूरी तरीके से फेल साबित हो रहे हैं। घटना के बाद पड़रा गांव सहित आसपास के इलाकों में तनाव बना हुआ है।
Leave a comment