VIDEO:तहसीलदार और वकीलों में हुई जमकर मारपीट,भारी हंगामा के बीच हाथापाई और चली गालियां

Editor in cheif
3 Min Read
कटनी (संवाद)। जिले के विजयराघवगढ़ तहसील का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे किसी बात को लेकर वकील और नायब तहसीलदार से भिड़ जाते है। पहले तो बहस होती है उसके बाद बात गाली गलौज और जमकर हाथापाई की नौबत आ जाती है।इस बीच किसी के द्वारा अपने मोबाइल पर पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लेता है अब उसे सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है।
वायरल वीडियो और फ़ोटो में साफतौर देखा जा सकता है कि नायब तहसीलदार अपनी कोर्ट में प्रकरणों की सुनवाई कर रहे है।इस बीच सामने खड़े वकीलों की तरफ से किसी बात को लेकर बात उठती है। जिसके बाद तहसीलदार के द्वारा भी बहस की जाती है। लेकिन इस बीच तहसीलदार अपने कोर्ट से उठकर वकीलों की तरफ पहुंच जाते है और दोनों के बीच गाली गलौज शुरू हो जाती है।इस बीच दोनो के पक्ष के इकट्ठे होकर हंगामा मचाने लगते है। जिसके बाद पूरी तहसील हंगामा मचाते हुए कभी इधर तो कभी उधर हंगामा मचते  रहता है।
इसी बीच भारी गहमागहमी में तहसीलदार और वकीलों की तरफ से गाली गलौज की आवाजें आने लगती है। वायरल वीडियो में भारी भीड़ में कुछ स्पष्ट नही दिखाई दे लेकिन दोनों गुटों धक्का मुक्की और मारपीट से इनकार नही किया जा सकता है।
इस पूरी घटना की तस्दीक तब हुई जब दोनों पक्ष विजयराघवगढ़ पुलिस थाने पहुंचे है। जहां वकील नूर मोहम्मद ने बताया कि मेरा मुंशी नायब तहसीलदार की कोर्ट में पहुंचा था तब नायब तहसीलदार उसे डांटकर भगाया और कहा मैं वकील से बात करूंगा। जब वहां वकील नूर मोहम्मद कोर्ट पहुंचे तब दोनो के बीच बहस होने लगी। नूर मोहम्मद वकील ने बताया की नायब तहसीलदार अपने चेम्बर से नीचे उतरे और मुझे धक्का मारते बाहर ले गए जहां उन्होंने मेरे कपड़े फाड़े और मेरे साथ मारपीट की है। मेरे अन्य साथियों ने बीच बचाव किया है।
वहीं नायब तहसीलदार रविन्द्र कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि वकील के ऊपर अतिक्रमण का चार्ज है जिसमे मैने ऑर्डर भी किया है। इसी बात से वह बहस मुझसे बहस करने लगा मेरे द्वारा उन्हें समझाया गया लेकिन वह नही माने और गाली गलौज करने लगे फिर मैं कहा कि चलो बाहर बात करते है। बाहर गैलरी में बातचीत के दौरान वकील नूर मोहम्मद उनका मुंशी और अन्य लोंगो के द्वारा उनके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए है।
       (नूर मोहम्मद वकील)          (रविन्द्र कुमार नायब तह.)
प्रत्यक्षदर्शियों ने भी बताया कि हंगामा इस कदर हो रहा था पूछो ही मत, गाली गलौज और मारपीट जैसी संभावना उत्पन्न रही है। इधर पुलिस ने दोनों पक्ष का बयान दर्ज कर वहाँ उपस्थित अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से पूंछतांछ कर असलियत का पता लगाने जांच की जा रही है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *